एनआरएमएस की टीम ने दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) के नये जीएम अरविंद श्रीवास्तव से मिलकर उनका स्वागत किया और रेलकर्मियों की विभिन्न समस्याओं पर बात कही. जीएम ने यूनियन नेताओं की बात सुनी और समस्याओं के समय बद्ध रूप से निस्तारण का आश्वासन दिया.
इस मौके पर एनआरएमएस के महासचिव तारक रामाराव के साथ भारतीय रेलवे मजदूर संघ के श्रीकांत गोकक, जोनल अध्यक्ष मिस्किन, जोनल कोषाध्यक्ष नागेश के जोनल आयोजन सचिव, के पार्थसारधि राव, डिप्टी जीएस धनंजय कुमार, हुबली मंडल सचिव और वाई.सुरेश मुख्यालय सचिव, नदीम मुजावर मुख्यालय अध्यक्ष अन्य पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे.