NEW DELHI. देशभर में आज स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हरियाणा के गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की. लोगों को सफाई के प्रति जागरूक रहने के लिए भी अपील की गई.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बड़ी पहल है. स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना और पूरी तरह से सफाई अभियान के तहत लोगों को एक साथ जोड़ना प्रधानमंत्री का एक बड़ा सपना रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
केंद्रीय रेल मंत्री ने यह भी कहा कि सफाई अभियान के तहत वंदे भारत को भी 14 मिनट के अंदर क्लीन करने की एक प्रक्रिया शुरू की गई है, जिसमें पूरी ट्रेन को मात्र 14 मिनट के अंदर बिलकुल क्लीन कर दिया जाएगा. वहीं, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का भी नवीनीकरण तेजी से चल रहा है. इस कार्य को और तेजी से किया जाए, इस पर भी काम किया जा रहा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत ‘स्वच्छता के लिए श्रमदान’ कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने झाड़ू लगाई. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुग्राम में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में भाग लिया. उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों के लिए 14 मिनट का क्लीन-अप प्रोटोकॉल तैयार किया है. आज यह 35 स्थानों पर Start होगा और फिर आगे बढ़ाएगा.