आगरा. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने 4 अप्रैल को विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर स्कूल, काछीपुरा, सुल्तानपूरा में कार्यक्रम आयोजित कर जोनल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य बनाये जाने पर सर्यकांत शार्म और UMRKS आगरा मंल के पूर्व संगठन मंत्री अंशुल गर्ग को सहायक मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता (ADSTE /ASTE ) के पद पर पदोन्नति मिलने पर सम्मानित किया. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सूर्यकांत शर्मा को उत्तर मध्य रेलवे क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (ZRUCC) का सदस्य मनोनीत किया है.
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक केशव देव शर्मा, रहे, मुख्य वक्ता सेवा भारती के विभाग प्रमुख अशोक कुमार शर्मा, भारतीय मजदूर संघ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नारायण सिंह यादव दोनों को बधाई दी और उनके नेतृत्व में यात्री व रेलकर्मियों के हित में बेहतर कार्य संपादन की उम्मीद जतायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह ने किया जबकि संचालन मंडल मंत्री बंशी बदन झा कर रहे थे. कार्यक्रम में शतानंद पांडेय, ऐपी श्रीवास्तव, शैलेंद्र देवा, राकेश अवस्थी, मुथू कृष्णा, सौरव मजुमदार, कृष्ण कांत, एसडी पाण्डेय, योगेन्द्र अवस्थी, राहुल शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.