सूरत. सीबीआई की टीम ने रेलवे यार्ड में सामान रखने के एवज में 10 हजार रुपये घूस मांगने के आरोप में रेलवे इंजीनियरिंग (CWTI) के निरीक्षक केके बिंद को गिरफ्तार कर लिया है. वह सामान रखने के एवज में ठेकेदार से राशि की डिमांड की थी जिसके खिलाफ सीबीआई में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जानकारी के अनुसार ऑनलाइन ऑक्शन में सूरत के उधना यार्ड में 34.5 एमटी पुराना स्क्राप ट्रैक 13 अगस्त 2020 को हुई ऑनलाइन नीलामी में जलगांव के प्रसन्न एंटरप्राइज हासिल किया था.
एजेंसी के अभिजीत पांडे ने 34.5 एमटी स्क्रैप के लिए 7.49लाख की कीमत लगायी थी. 26 अगस्त को उन्हें अलॉटमेंट लेटर दिया गया इसके बाद वह माल ले जाने के लिए सूरत आये. माल उधना यार्ड में पड़ा होने के कारण अभिजीत पांडे ने उधना उसकी ढुलाई के लिए इंजीनियर विभाग से स्थान की मांग की. इंजीनियर विभाग (CWTI) के निरीक्षक केके बिंद ने जगह उपलब्ध कराने के एवज में 10 हजार की मांग की थी. यह मामला पांच हजार रुपये में पटा था. इसकी शिकायत अभिजीत पांडे ने गांधीनगर सीबीआई टीम को की.
गांधीनगर सीबीआई टीम की टीम ने शिकायत पर शुक्रवार 28 अगस्त की रात निरीक्षक केके. को 5000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई के टीम ने केके बिंद को घर और ऑफिस की जांच के बाद उन्हें लेकर गांधीनगर लेकर रवाना हो गयी. इस घटना के बाद सूरत रेलवे इंजीनियिंग विभाग में सभी सकते में है. सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन के स्तर पर पूरे मामले की जांच करायी जा रही है. डीआरएम ने भी मामले में रिपोर्ट मांगी है.