PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने विभिन्न विभागों मे आपूर्ति किये गये तिरंगा के मानको को लेकर सवाल उठाय है. जारी बयान में संघ के स. महामंत्री रूपम पाण्डेय ने बताया है कि कुछ विभागो को तिरंगा मिला नहीं, जिन्हें मिला उनमें तिरंगा का मापदंड मानक के अनुसार से नहीं है. कोई झंडा टेढ़ा – कटा है तो किसी में अशोक चक्र तिरछी बनी है.
रूपम पाण्डेय ने महाप्रबंधक कार्मिक के अलावा उत्तर मध्य रेलवे के सभी विभागाध्यक्षो को पत्र भेजकर अनियमितता से अवगत कराया है. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई के लिये उप.मुख्य कार्मिक अधिकारी से भी बात की. उनके द्वारा खराब झंडों को बदलने का आश्वासन दिया गया है. रूपम पांडेय ने कहा कि अल्प अवधि में यह कर पाना भी संभव नहीं होगा.
संघ का कहना है कि यह वितरण 1-2 दिन पहले किया जाना चाहिए था. स्वतंत्रा दिवस के ठीक पहले यह स्थिति हस्यास्पद है. कई विभागों में अब तक झंडा का वितरण हो नही पाया है. जहां किया गया वहां गुणवत्ता व मानक सही नहीं है. यह गंभीर चिंतन का विषय है.
प्रेस विज्ञप्ति