Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

न्यूज हंट

थावे-टाटा एक्सप्रेस के एसी कोच में गंदे बेड रोल की सप्लाई, दुर्गंध से यात्री परेशान, शिकायत पर सुनवाई नहीं

थावे-टाटा एक्सप्रेस के एसी कोच में गंदे बेड रोल की सप्लाई, दुर्गंध से यात्री परेशान, शिकायत पर सुनवाई नहीं
थावे-टाटा एक्सप्रेस के एसी कोच में दिया गया बेड रोड

BARAUNI : थावे से टाटा जाने वाली 18182 एक्सप्रेस में यात्रियों को लगातार गंदे बेडरोड की सप्लाई एसी कोच में की जा रही है. उपयोग किये गये बेड रोड को ही पैकेट में डालकर दोबारा यात्रियों को दे दिया जाता है. इसका खुलासा 03 नवंबर 2022 को एक यात्री के उस ट्वीट से हुआ जिसमें उन्होंने फोटो के साथ गंदे बेडरोड की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की और इससे रेलवे अधिकारियों को भी अवगत कराया.

थावे-टाटा एक्सप्रेस के एसी कोच में गंदे बेड रोल की सप्लाई, दुर्गंध से यात्री परेशान, शिकायत पर सुनवाई नहीं

कोच में दिया गया गंदा चादर

हालांकि उनके ट्ववीट पर बेड रोड अटेंडर ने आकर शिकायत का निष्पादन करने की खानापूरी जरूरी की लेकिन शिकायत का निवारण नहीं हो सका. बेड आपूर्ति करने वाली एजेंसी के लोगों ने यात्री शिकायत करने वाले यात्री नीरज कुमार को बताया कि इसी बेड रोड की आपूर्ति उन्हें की गयी है लिहाजा इसका इस्तेमाल ही उन्हें करना होगा. इस तरह उन्हें कुछ ऑप्शन चुनने के जरूर दिये गये लेकिन सभी उपयोग किये गये बेडरोड थे.

उन्हें उन्हीं में बेहतर चुन लेने को कहा गया. हालांकि बाद में यात्री नीरज कुमार ने मामले की शिकायत रेलवे बोर्ड और जोन के आला अधिकारियों से की है. इसमें उन्होंने बताया है कि पीएनआर नंबर : 2444161517 पर वह एसी 2 कोच में परिवार के चार सदस्यों के साथ यात्रा कर रहे थे और उन्हें गंदे दुर्गंध युक्त बेडरोड दिया गया जिसका उपयोग कर पानी नामुमकीन था. उन्होंने ट्वीट कर रेलवे मदद से सहयोग की उम्मीद की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस तरह रेलवे की यात्री सुविधाओं को लेकर काफी चिंतनीय स्थिति है.

थावे-टाटा एक्सप्रेस के एसी कोच में गंदे बेड रोल की सप्लाई, दुर्गंध से यात्री परेशान, शिकायत पर सुनवाई नहीं

यह है तकिया कवर

अब सवाल यह उठता है कि लगातार मॉनिटरिंग और जांच के बाद भी यात्रियों को गंदे बेडरोड की आपूर्ति किन परिस्थतियों में की गयी और अगर ऐसा हुआ तो इसके लिए कौन लोग जिम्मेदारी है? इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्या हो रही है ताकि भविष्य में इस स्थिति का सामना यात्रियों को नहीं करना पड़े. बताया जाता है कि टाटा-थावे-टाटा एक्सप्रेस में बेडरोड की आपूर्ति टाटानगर से होती है.

यहां मैकेनिकल विभाग के अधिकारियों की देखरेख में इनकी सफाई होती है और कॉमर्शियल विभाग के अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदारी है.? देखने में तो रेलवे यात्रियों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर काफी गंभीर नजर आता है. इसे लेकर लगातार सोशल मीडिया पर स्वच्छता के नारे और सुविधाओं के वादे रेलवे अधिकारियों द्वारा किये जाते है लेकिन अक्सर स्थानीय अधिकारियों की मॉनिटरिंग की खामी के कारण यात्रियों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पाती है.

#Supply_of_dirty_bed_rolls_in_AC_coach #Thawe_Tata_Express #Tatanagar #Barauni #southeastern railway #ckpdivision

#drmckp #drmhazipur #ECR

 

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे यूनियन चुनाव में OPS नहीं बन सका मुद्दा, UPS पर सहमति जताने वाले संगठन फिर से सत्ता पर काबिज  KOLKATTA/NEW DELHI. रेलवे ट्रेड...

रेलवे जोन / बोर्ड

हाईटेक रेल-कम-रोड निरीक्षण वाहन और अत्याधुनिक रेलवे ट्रैक हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम को अश्विनी वैष्णव ने देखा  कहा – अगले पांच वर्षों में सभी रेल...

Breaking

ROURKELA. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के राउरकेला स्थित कलुंगा रेल फाटक के पास मंगलवार 17 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे एक भीषण रेल...

रेलवे जोन / बोर्ड

NEW DELHI. रेलवे यूनियनों की मान्यता के चुनाव में दोनों फेडरेशन (AIRF/NFIR) फिर से केंद्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त करने में सफल रहे हैं. ...