रतलाम। रेल प्रशासन ने रेलवे स्टेशन पर सफाई के लिए यात्रियों को जागरूक करने को लेकर रेलवे ने नया तरीका अपनाया है। स्टेशन परिसर में अभिनेता शाहरूख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के चर्चित डॉयलाग के आधार पर सफाई का संदेश दिया गया है। पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक के वार्षिक दौरे को लेकर इसी तरह के अनेक बोर्ड रेलवे स्टेशन पर दो दिन पूर्व लगाए हैं। अन्य तैयारियां भी तेज कर दी गई है। मुख्य द्वार के बाहर लगे बोर्ड यात्रियों का ध्यान आकर्षिक कर रहे हैं।
मालूम हो कि महाप्रबंधक एके गुप्ता 7 फरवरी को वार्षिक निरीक्षण पर आ रहे हैं। इसे लेकर डीआरएम आरएन सुनकर सहित अन्य अधिकारी रोज स्टेशन का दौरा कर रहे हैं। व्यवस्थाओं को लेकर कई बदलाव भी किए गए है। स्टेशन पर शाहरूख खान के पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं जो स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। इसमें दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे फिल्म का डायलॉग बड़े-बड़े देशों में छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं को नए अंदाज में लिखा गया है। इसमें लिखा गया है कि बड़े-बड़े देशों में लोग स्टेशन पर गंदगी नहीं फैलाया करते।
तीन माह पूर्व हटाए थे फ्लेक्स व बेनर
रेलवे बोर्ड द्वारा तीन माह पूर्व आदेश जारी किया गया था। इसके बाद से रेलवे स्टेशन पर कंपनियों के कमर्शियल विज्ञापन से जुड़े करीब 400 फ्लेक्स व बोर्ड हटाए गए थे। कंपनियों से आगे के लिए अनुबंध नहीं होने पर स्टेशन पर एक भी विज्ञापन बोर्ड नहीं लगा था। जीएम का दौरा तय होने पर गुरुवार को रेल प्रशासन ने स्वच्छता सहित अन्य यात्री सुविधा की जानकारी से जुड़े फ्लेक्स तैयार कराकर स्टेशन के हर क्षेत्र में लगाए गए।
फ्लोरिंग का काम तेज
जीएम की तैयारियों में रंगरोगन के अलावा फ्लोरिंग का काम भी तेज कर दिया है। बाहरी परिसर व प्लेटफॉर्म नंबर 2 एवं 4 पर भी प्लेटफॉर्म की यात्री पट्टिका पर नई टॉइल्स लगाई जा रही हैं। डीआरएम सुनकर ने आईओडब्ल्यू सहित इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को 6 फरवरी तक सभी काम पूरे करने का टॉरगेट दिया है।
सफाई को लेकर संदेश
फ्लेक्स लगाने का उद्देश्य यात्रियों को सूचना एवं साफ-सफाई से संबंधित जानकारियां देना है। स्टेशन पर आवश्यक मरम्मत एवं नवीनीकरण किया जा रहा है। ये सभी काम यात्री सुविधा में शामिल हैं – जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी रेल मंडल रतलाम