PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UTTER MADHYA RAILWAY KARMCHARI SANGH) प्रयागराज मंडल के कैरेज एवं वैगन, एसीसी, लाइटिंग कर्मचारियो की शाखा का चुनाव 17 मई 2024 को भारतीय मजदूर संघ के राजकीय मुद्रालय प्रयागराज के कार्यालय में आयोजित किया गया. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के संयुक्त जिला महामंत्री/स. महामंत्री रूपम पाण्डेय ने किया. इस मौके पर राधेश्याम पाण्डेय, विभाग प्रमुख एवं चुनाव अधिकारी सुरेश चन्द्र फुलेवरिया सह विभाग प्रमुख एवं सह चुनाव अधिकारी रवि कांत जिला महामंत्री आदि उपस्थित थे.
सर्वसम्मति से कराये गये मतदान में सुनील गुप्ता को अध्यक्ष चुना गया. कमेटी के अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष अमीर हारून, उपाध्यक्ष पीयूष सोनी, शाखा मंत्री सुरेश कुशवाहा, संगठन मंत्री राकेश मीना, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, सहा. मंत्री विवेक मिश्रा शामिल हैं. इस मौके पर संघ के आशीष मिश्र, प्रह्लाद कुमार, मोहित सिंह आदि उपस्थित थे.