जमशेदपुर. गोलमुरी थाना अंतर्गत केबुल टाउन ओल्ड डीएस फ्लैट निवासी संजय कुमार गौड़ (42) ने सोमवार की सुबह घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. संजय कुमार गौड़ चक्रधरपुर सीनियर डीपीओ कार्यालय में आफिस अधीक्षक थे. घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है. संजय कुमार गौड़ की पत्नी माया टाटानगर रेलवे लोको शेड में हेड क्लर्क है. माया ने बताया कि संजय कुमार पिछले 15 दिनों से बीमार चल रहे थे. वह ड्यूटी नहीं जा रहे थे. सोमवार को दोनों बच्चों को स्कूल भेजने के बाद उसने पति को नाश्ता और दूध दिया. उसके बाद वह ड्यूटी के लिए निकल गयी. सुबह करीब 11.30 बजे बच्चे स्कूल से परीक्षा देकर लौटे. बेटी लताशा ने देखा कि पिता पंखे से लटके रहें हैं. बेटी ने नीचे जा कर पड़ोसी को इसकी सूचना दी. इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से शव को फंदे से नीचे उतारा गया. पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर घटना की जानकारी दी. घर पर आयी तो पति को मृत पाया. गोलमुरी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के कई कर्मचारी संजय के घर पहुंचे.
स्पोर्ट्स कोटा से मिली थी नौकरी
पत्नी माया ने बताया कि संजय एथलीट में नेशनल और इंटरनेशनल खेल चुके थे. खेल कोटा में ही उन्हें रेलवे में 1996 में नौकरी मिली थी. चक्रधरपुर से पूर्व वह जमशेदपुर एपीओ ऑफिस में थे. उनका बेटा आरिश और एक बेटी लताशा है. बेटी कक्षा नौ और बेटा कक्षा सात में तारापोर स्कूल एग्रिको में पढ़ता है.
source — prabhat khabar