दीपक कुमार दासगुप्ता, खड़गपुर
भारत के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों व जंक्शनों में शामिल खड़गपुर की ख्याति कई चीजों को लेकर है . ऐसी ही सुनहरी यादों में शामिल है अपने जीवनकाल में प्रवास के दौरान कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर का खड़गपुर स्टेशन से गुजरना . निश्चय ही यह स्मृति संजोने लायक है . रेलवे प्रशासन से मेरा अनुरोध है कि इस परिप्रेक्ष्य में अविलंब खड़गपुर रेलवे स्टेशन परिसर में रवीन्द्रनाथ टैगोर की प्रतिमा स्थापित की जाए .
इससे स्टेशन परिसर की शोभा बढ़ने के साथ ही नई पीढ़ी को अपनी विरासत की जानकारी भी हो सकेगी . हर्ष का विषय है कि कुछ साल पहले मैंने रेलवे प्रशासन से स्टेशन परिसर में रविंद्र जयंती आयोजित करने का अनुरोध किया था . इसे स्वीकार करते हुए रेलवे प्रशासन ने इसका आयोजन किया भी था . मुझे विश्वास है कि रेलवे प्रशासन मेरे सुझाव को गंभीरतापूर्वक लेते हुए इस दिशा में उचित कदम उठाएगा .