Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

स्टेशन मास्टरों को मिलेगा 5400 का वेतनमान, निर्णय 2018 से हुआ लागू, राजपत्रित बनाने का मिलेगा मौका

स्टेशन मास्टरों को मिलेगा 5400 का वेतनमान, निर्णय 2018 से हुआ लागू, राजपत्रित बनाने का मिलेगा मौका
  • नई दिल्ली में आइसमा की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दिन ही रेलवे बोर्ड ने जारी किया सर्कुलर
  • स्टेशनों मास्टरों ने निर्णय का किया स्वागत, मांगों के समर्थन में समन्वय बनाकर काम करने का आह्वान

रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली

स्टेशन मास्टरों के सहायक परिचालन प्रबंधक बनने के साथ ही राजपत्रित बनने का भी रास्ता साफ हो गया है. ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यकारिणी की नई दिल्ली में आयोजित बैठक के दौरान ही रेलवे बोर्ड ने स्टेशन मास्टर को एमएसीपी के तहत 5400 वेतनमान को मंजूरी दे दी. स्टेशन मास्टर को यह बढ़ा हुआ वेतनमान वर्ष 2018 से मिलेगा. बोर्ड के इस आदेश का देश के 40 हजार स्टेशन मास्टरों में ने जहां खुशी का इजहार किया है, वहीं स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने इस उपलब्धि को मील का पत्थर बताया.

स्टेशन मास्टरों को मिलेगा 5400 का वेतनमान, निर्णय 2018 से हुआ लागू, राजपत्रित बनाने का मिलेगा मौकारेलवे के स्टेशन मास्टर अपनी पूर्व की लंबित मागों को लेकर 25 फरवरी को रेलवे स्टेशन से रेल भवन तक मार्च करने वाले थे. हालांकि बाद में इस योजना का रद्द कर एक्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग की कोरम को पूरा किया गया. इस मीटिंग में देश भर के हर जोन से एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए. इसमें स्टेशन मास्टरों की अन्य लंबित मांगों पर फोकस करते हुए आगे की रणनीति बनायी गयी. एसोसिएशन ने आगे समन्वय बनाकर काम करने का संकल्प लिया. इन मांगों में स्टेशन मास्टर कैडर में जीरो वेकेन्सी सुनिश्चित करने तथा भविष्य में कैडर में रिक्तियां न रहें ऐसी योजना बनाने, 12 घंटे का डयूटी रोस्टर समाप्त कर स्टेशन मास्टर कैडर की पुन: संरचना कर 15 प्रतिशत पद राजपत्रित किये जाने, बडे व सुविधाजनक स्टेशनों पर केन्द्रीयकृत आवास की सुविधा प्रदान करने, रक्षाकर्मियों की भांति रेलकर्मियों को भी एनपीएस के दायरे से बाहर किये जाने की मांग शामिल है. इनमें कुछ मांगों पर सहमति के संकेत मिले है.

रेलवे बोर्ड से स्टेशन मास्टरों को उच्च वेतनमान देने के लिए जारी निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि रेलवे की दोनों मान्यता प्राप्त फेडरेशनों ने ही इसके लिए पहल की थी. रेलवे बोर्ड के पत्र में इन मांगों पर अब तक आंदोलित ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की पहल का जिक्र तक नहीं किया गया है.

नई दिल्ली मीटिंग में शामिल होने पहुंचे ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के चक्रधरपुर मंडल सचिव अविनाश कुमार ने बताया कि सातवें वेतनमान के बाद स्टेशन मास्टर को 4200 ग्रेड पे में 10 वर्ष पूर्ण होने पर 4600 वेतनमान, 20 वर्ष पूर्ण होने पर 4800 और 30 वर्ष पूर्ण होने पर 5400 वेतनमान मिलना था. स्टेशन मास्टर को 4800 का वेतनमान तो मिल रहा था लेकिन 30 वर्ष पूर्ण होने के बाद उन्हें 5400 वेतनमान नहीं मिल पा रहा था. रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के बाद बुधवार को रेलवे बोर्ड की उप निदेशक पे कमीशन सुधा ए. कुजर ने इसका आदेश जारी कर दिया है. एमएसीपी 5400 वेतनमान का लाभ वर्ष 2018 को 30 साल की नौकरी पूरी कर चुके और सेवानिवृत्त हो चुके सभी कर्मियों को मिलेगा.  एमएसीपी (संशोधित सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन) के तहत 10, 20 और 30 वर्ष की सेवा के बाद अब स्टेशन मास्टरों को प्रोन्नत कर 5400 का वेतनमान भी मिलेगा.

स्टेशन मास्टरों को मिलेगा 5400 का वेतनमान, निर्णय 2018 से हुआ लागू, राजपत्रित बनाने का मिलेगा मौकास्टेशन मास्टर नई दिल्ली में यूनियन लीडर स्व. पी. सीवन पिल्लई की स्मृति में स्टेशन मास्टर डे मनाकर रेलभवन तक रैली निकालने की योजना लेकर नई दिल्ली पहुंचे थे. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दिल्ली यात्रा और सीएए को लेकर विधि-व्यवस्था की समस्या को लेकर उन्हें रैली निकालने की इजाजत नहीं मिली. इसके बाद कार्यकारिणी बैठक की औपचारिकता पूरी कर एसोसिएशन के पदाधिकारी अपने-अपने जोन और मंडल को रवाना हो गये.

1986 में स्टेशन मास्टरों के बेहतर पे स्केल दिलाने की मांग पर नई दिल्ली में भूख हड़ताल पर बैठने वाले स्टेशन मास्टर पी सीवन पिल्लई को आंदोलनों के कारण तीन बार नौकरी से निकाला गया था. उनकी पुण्यतिथि पर हर साल 25 फरवरी को उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है. पी सीवन पिल्लई की यह लाइनें जो उन्होंने उस भूख हड़ताल के दौरान कहीं थी हमेशा अविस्वरणीय रहेंगी.

“If I die, my family alone will suffer but, if I fear to die, 32000 families of station master will suffer.”

यह भी पढ़ें : स्टेशन मास्टरों का डिमांड डे शुरू, आधी रात से प्रोटेस्ट बैच लगाकर जतायी एकजुटता

 आधारित समाचार में किसी सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप हमें मेल railnewshunt@gmail.com या वाट्सएप 6202266708 पर अपनी प्रतिक्रिया भेज सकते हैं.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे यूनियन चुनाव में OPS नहीं बन सका मुद्दा, UPS पर सहमति जताने वाले संगठन फिर से सत्ता पर काबिज  KOLKATTA/NEW DELHI. रेलवे ट्रेड...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...

रेलवे जोन / बोर्ड

हाईटेक रेल-कम-रोड निरीक्षण वाहन और अत्याधुनिक रेलवे ट्रैक हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम को अश्विनी वैष्णव ने देखा  कहा – अगले पांच वर्षों में सभी रेल...

न्यूज हंट

ROURKELA. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के राउरकेला स्थित कलुंगा रेल फाटक के पास मंगलवार 17 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे एक भीषण रेल...