तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के आह्वान पर 22 सितंबर बुधवार को देश के विभिन्न स्टेशनों पर स्टेशन मास्टरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और मंडल रेल प्रशासन को मांग पत्र सौंपा. खड़गपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने भी आइसमा के बैनर तले स्टेशन मास्टरों ने विरोध दर्ज कराया. इस दौरान आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया.
आइसमा के महासचिव दिलीप कुमार की अगुवाई में किये गये विरोध प्रदर्शन में स्टेशन मास्टरों ने कहा कि दायित्वों के कुशलता पूर्वक निर्वहन के लिए रिक्त पदों पर अविलंब बहाली अनिवार्य है . वहीं कार्य विश्लेषण और कार्य क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी का उल्लेख करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि स्टेशन मास्टरों को कर्म क्षेत्र में तत्काल रेस्ट रुम की सुविधा उपलब्ध कराया जाना चाहिए.
स्टेशन मास्टरों ने वेतन और भत्ते से जुड़ी विसंगतियों के शीघ्र निपटारा करने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि देश में कई जगह १२ घंटे का रोस्टर लागू है . महकमे को अविलंब इस ओर ध्यान देकर स्टेशन मास्टर्स को राहत देनी चाहिए. जिससे वे अधिक मनोयोग से ड्यूटी कर सकें . इस मौके पर मंडल सचिव सरोज कुमार , मंडल अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद , मंडल वित्त सचिव सतीश कुमार और सदस्यों में राजेन्द्र मुंडा व झुमूर दास आदि उपस्थित रही .