रेलहंट ब्यूरो, झांसी
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन का द्विवार्षिक मण्डलीय अधिवेशन झांसी मण्डल एस्मा के तत्वावधान में ग्वालियर में रेलवे हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया गया. इसमें ग्वायिलर के सांसद विवेक शेवलकर को रेलमंत्री को सम्बोधित स्टेशन मास्टरों की मांगों सम्बन्धी ज्ञापन प्रेषित किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ स्टेशन प्रबन्धक ग्वालियर पीपी चौबे, संगठन के केन्द्रीय उपाध्यक्ष एएन तिवारी, विशिष्ट आमंत्रित पूर्व केन्द्रीय संगठन सचिव यूएस राना द्वारा दीप प्र’जवलित कर किया गया. इसके बाद मण्डल सचिव एएन तिवारी द्वारा द्विवार्षिक रिपोर्ट व जोनल कोषाध्यक्ष अनिल कपूर द्वारा वित्त सचिव की रिपोर्ट प्रस्तुत की. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एनसीआरईएस के मण्डल अध्यक्ष रामकुमार सिंह, एनसीआरएमयू के मंडल अध्यक्ष एचएस चौहान तथा बीएस कंसाना ने स्टेशन मास्टर्स की मांगों का समर्थन किया और हर संभव सहायता का विश्वास दिलाया.
इस दौरान यूएस राणा पूर्व केन्द्रीय संगठन सचिव, एएन तिवारी केन्द्रीय उपाध्यक्ष, एसएस परिहार जोनल अध्यक्ष एस्मा तथा वरिष्ठ साथी पीपी चौबे स्टेशन प्रबन्धक ग्वालियर व मण्डल अध्यक्ष राजेश शुक्ला के निर्देशन में मण्डल की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. जिसमें मुख्य रूप से सर्वसम्मति से झांसी मण्डल ऑल इण्डिया स्टेशन मास्टर को निर्वाचित कर मण्डल कार्यकारिणी का गठन किया गया. इसमें मंडल अध्यक्ष राजवीर खुराना, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष राजेश मीणा, उपाध्यक्ष राजेश नामदेव, फिरोज खान, जगत सिंह, पीके त्रिपाठी, मण्डल सचिव अजय दुबे, मंडल सहायक सचिव कैलाश मीणा, हिमांशु सक्सेना, राजेश विश्वकर्मा, एसपीएस कुशवाहा, वित्त सचिव जेपी शर्मा, लक्ष्मण रिछारिया चुने गए.