LUDHIYANA RAILWAY STATION. राज्य जीएसटी टीम की एक कार्रवाई लुधियाना स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी है. टीम ने रेलवे स्टेशन से 33 नग बिना बिल वाले कब्जे में लिया है. शनिवार की रात 12.30 बजे के सरबत दा भला (ट्रेन नंबर 22479) व हापा एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर 19577) से यह माल यहां आया था.
इसमें रेडीमेड गारमैंट्स, मिक्स गुड्स व मोबाइल के सामान होने की बात कही जा रही है. इस कार्रवाई में स्टेट टैक्स ऑफिसर (रोपड़) लखवीर सिंह चहल, इंस्पैक्टर व अन्य सदस्य शामिल थे.
जांच में पता चला कि नगो के साथ बिल नहीं है, जिसको देखते हुए नगो को मोबाइल विंग कार्यालय लेकर जाने के लिए जब्त कर लिया. विभागीय अधिकारियों के अनुसार जब्त नगों की फिजिकल जांच की जाएगी और जांच के बाद टैक्स व पैनल्टी की वसूली जाएगी.