रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली
रेलवे यूनियनों के चुनाव की एक बार फिर से आहट शुरू होते ही विभिन्न यूनियनों के नेता कमर कसकर रेलकर्मियों के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में जुट गये हैं. इस बार का रेलवे यूनियन चुनाव कई मायनों में अहम साबित होने जा रहा है. इस चुनाव के एक ओर जहां युवा वर्ग रेलकर्मियों के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए पुराने फेडरेशन और सेवानिवृत्त नेताओं के नेतृत्व को चुनौती देने की तैयारी में है तो रेलवे बोर्ड की निजीकरण व निगमीकरण की नीतियों को लेकर मान्यता प्राप्त दोनों फेडरेशन के शीर्ष नेताओं के सामने अपनी साख बचाने की चुनौती आन खड़ी हुई है. ऐसे में रेलकर्मियों को साथ लेकर रेलवे बोर्ड और सरकार को साधने की बड़ी चुनौती किसी भी यूनियन के सामने है.
इस क्रम में इंडियन रेलवे सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन मेंटनर्स यूनियन के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश तथा रेल मजदूर यूनियन (RMU) के महासचिव सुभाष मलगी ने यूनियन के मान्यता के चुनाव को लेकर बीते दिनों गहन रणनीति चर्चा की. इसमें जे सी को-ओपरेटिव बैंक के आगामी डायरेक्टर के चुनाव में रेल मजदूर युनियन (RMU) पूरी मजबूती से समर्थन देने और दोनों मान्यता प्राप्त फेडरेशन से जुड़ी यूनियनों के रिटायर्ड नेताओं के इशारे पर काम करने वाले डायरेक्टरों को बाहर का रास्ता दिखाने को लेकर रणनीति बनायी गयी. दोनों नेताओं का यह मानना था कि रेलवे कर्मचारियों के पैसों के बंदरबांट को रोकने के लिए रेल मजदूर यूनियन अपना प्रतिनिधि हर मंडल में उतारेगी और जे सी को-ऑपरेटिंग बैंक में हो रही गड़बड़ियों को दूर करने के लिए पहल करेगी. इसमें एसएंडटी मेंटेनर्स यूनियन आरएमयू को सहयोग करेगी.
रेलवे यूनियनों की मान्यता को लेकर आने वाले चुनाव में RMU अपने कार्यकर्ताओं को विशेष प्रशिक्षण देने की भी योजना बना रही है ताकि कार्यकर्ताओं को कर्मचारियों के किसी भी प्रकार की समस्याओं के समाधान में वह मदद कर सके. यह भी नीतिगत निर्णय लिया गया है कि आगामी चुनाव में इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स यूनियन (IRSTMU), ऑल इंडिया ट्रैकमैन यूनियन (AIRTU), ऑल इंडिया पोंइटस मैन ऐसोसिएशन (AIPMA) तथा रेल मजदूर युनियन (RMU) संयुक्त रूप से अपना प्रतिनिधि चुनाव में उतारेगी. अब तक विभिन्न संगठनों ने भी यूनियनों के संयुक्त गठबंधन को समर्थन देने को लेकर हामी भरी हैं. गठबंधन के नये स्वरुप को लेकर सभी विभाग के कर्मचारियों विशेषकर C&W, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग (कार्य), टी आर डी विभाग में उत्साह का माहौल है. ये विभाग के रेलकर्मी जे सी को-ऑपरेटिंग बैंक में ऐसे पदाधिकारियों की नियुक्ति के लिए आशान्वित हैं जो कर्मचारियों को मूल अधिकारों की रक्षा करते हुए जे सी को ऑपरेटिंग बैंक में पारदर्शिता को बढ़ावा दें सके.
सूचनाओं पर आधारित समाचार में किसी सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप हमें मेल railnewshunt@gmail.com या वाट्सएप 6202266708 पर अपनी प्रतिक्रिया भेज सकते हैं.