- बड़ोदरा के नवनिर्मित सैटेलाइट स्टेशन छायापुरी का निरीक्षण करने आये सदस्य ने दिया आश्वासन
- यार्डस्टिक तथा HOER को लागू करने के लिए रेलवे बोर्ड ने ओपन हाउस डिस्कसन कर बनायेगा रूपरेखा
रेलहंट ब्यूरो, बड़ोदरा
रेलवे बोर्ड के सदस्य सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन प्रदीप कुमार ने इस बात के संकेत दिया है कि एसएंडटी कर्मियों के रिस्क और हार्डशिप एलाउंस को लेकर जारी मांग पर बोर्ड ने रुपरेखा तैयार कर ली और यह मामला निर्णायक दौर में है. जल्द ही इस मामले में निर्देश जारी किये जा सकते है. एसएंडटी सदस्य प्रदीप कुमार 3 जनवरी शुक्रवार को पश्चिम रेलवे के बड़ोदरा मंडल के नवनिर्मित सैटेलाइट स्टेशन छायापुरी का निरीक्षण करने आये थे. इस दौरान उनका स्वागत ऑल इंडिया सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन स्टाफ एसोसिएशन (AIRSTSA) के राष्ट्रीय महामंत्री तपन चौधरी के नेतृत्व में किया गया.
एसोसिएशन की ओर से सदस्य एसएंडटी को एक पत्र भी सौंपा गया जिसमें हार्डशीप व रिस्क अलाएंस को लेकर अपनी मांग दोहरायी गयी थी. एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक सिंह, मंडल कोषाध्यक्ष संजय कुमार झा समेत अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में राष्ट्रीय महामंत्री तपन चौधरी ने प्रदीप कुमार को बताया कि बीते 19 एवं 20 नवंबर 2019 को रेल भवन में रेल मंत्री पीयूष गोयल, चेयरमैन वीके यादव महोदय और उनकी मौजूदगी में वार्ता हुई थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष राम कैलाश शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सदस्य को चर्चा के बिंदुओं की जानकारी दी. सदस्य प्रदीप कुमार ने सभी कर्मचारियों को नये साल की शुभकामना दी और बताया कि उनके लिए नये साल में रिस्क एवं हार्डशिप भत्ते की खुशखबरी आयेगी. उन्होंने बताया कि यार्डस्टिक तथा HOER को लागू करने के लिए रेलवे बोर्ड ने ओपन हाउस डिस्कसन करके रुपरेखा तैयार करने का निर्देश जारी किया है. इसके लिए संगठन के पदाधिकारियों को रेलवे बोर्ड में बुलाकर समस्याओं के समाधान हेतु सकारात्मक वार्ता की जायेगी. सदस्य प्रदीप कुमार के सकारात्मक सोच के लिए एसोसिएशन ने उनका आभार जताया.
एसोसिएशन द्वारा सदस्य को सौंपा गया स्मार पत्र