- IRSTMU ने समस्याओं के समाधान के लिए की मुलाकात, 24 बिंदुओं पर रखी बात
INDIAN RAILWAY. इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स (IRSTMU) के प्रतिनिधिमंडल ने 26 जुलाई, 2023 को रतलाम मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार से मिलकर उनके सामने सिग्नल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं को रखा. डीआरएम सर ने कहा कि सिग्नल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों की ट्रेन परिचालन में अहम भूमिका है और उनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता.
हाल के दिनों में सिग्नल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों को काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है, यह उनके लिए अवसर की घड़ी है. आज सिग्नल टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों की रेल परिचालन में क्या भूमिका प्रखर हुई है.
IRSTMU के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश ने 24 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग की स्थापना की मांग की. महासचिव आलोक चन्द्र HOER 2005 के उल्लंघन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग भी डीआरएम से की. सिग्नल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों को उच्च स्तर की ट्रेनिंग का मुद्दा उठाते हुए महासचिव आलोक चन्द्र ने बताया कि STTC साबरमती में चीफ इंस्ट्रक्टर की पोस्ट वर्षों से खाली पड़ा है जबकि पिछले साल ही एक चीफ इंस्ट्रक्टर की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए थे पर आज तक अहमदाबाद मंडल से वो स्पेयर नहीं हुए हैं.
गौरतलब है कि STTC साबरमती में दोजों WR तथा NWR के सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाती है इसके अलावा कई बार WCR तथा SECR के भी सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है ऐसे में सिलेक्शन कमेटी के द्वारा सेलेक्ट किये गये चीफ इंस्ट्रक्टर को स्पेयर नहीं किया जाना एक चिंता का विषय है.
IRSTMU टीम ने Dy CSTE (W) राजेन्द्र सिंह मीणा से मुलाकात की. मुलाकात में उन्होंने कहा कि यह अवसर का विषय आप अपने विभाग की मूलभूत समस्याओं को बड़ी ही समझदारी उठा कर विभाग के कार्यप्रणाली में सुधार कर सकते हैं. सिग्नल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों इस समय बड़े ही संयम से अपनी कार्य के दौरान जो भी समस्या आती है को उच्च अधिकारियों तक पहुंचा सकते हैं. परन्तु किसी भी प्रकार की कोई जल्दीबाजी नहीं करें और नियमों के तहत ही अनुरक्षण एवं फेलियर को ठीक करें. अगर जरूरत है तो बिना डिस्कनेकशन कोई भी कार्य नहीं करें.
सभी तकनीशियनों को मिलेगा क्लैम्प मीटर: डीएसटीई, रतलाम
सभी सिगनल और कर्मचारियों को विंटर जैकेट तथा रेन कोर्ट भी जल्द मिलेगा. टीम IRSTMU ने डीएसटीई आरएस तिवारी से मिलकर सभी प्रकार के सेफ्टी आइटम को जल्द से जल्द सिग्न्ल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों को दिये जाने की मांग की. जिस पर डीएसटीई ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द सिग्नल टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों को सभी सेफ्टी आइटम उपलब्ध करा दिए जाएगें. इसके अलावा सभी तकनीशियनों को क्लैम्प मीटर और मल्टीमीटर भी उपलब्ध कराने के लिए 78 टूल किट मंगवाया जा चुका है.