- IRSTMU को मिली एक और सफलता, अध्यक्ष व महासचिव ने जताया आभार
- IRSTMU अध्यक्ष ने डीआरएम, सोनपुर से मिलकर सौंपा था 20 सूत्री मांग पत्र
PATNA. दिल्ली डिवीजन के बाद सोनपुर डिवीजर में भी रेलवे सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग के कर्मचारियों को विभागीय स्तर पर पदोन्नति का रास्ता साफ हो गया है. 14.08.2023 को 24 तकनीशियनों की भर्ती 50% विभागीय कोटे से किये जाने की अधिसूचना कार्मिक विभाग ने जारी की है.
इंडियन रेलवे सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन मेंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) के अध्यक्ष नवीन कुमार व महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए डीआरएम सोनपुर विवेक भूषण सूद का आभार जताया है. IRSTMU अध्यक्ष ने डीआरएम, सोनपुर से मिलकर दो दिन पहले ही 20 सूत्री मांग पत्र सौंपा था.
डीआरएम, सोनपुर विवेक भूषण सूद यूनियन की जायज मांगों को पूरा करने के लिए खुद संज्ञान लेने की बात कही थी. हालांकि उन्होंने सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों को कोई शॉट कट नहीं अपनाने की भी सलाह दी थी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने ECR में सिगनल और टेलीकाम विभाग के सहायकों/हेल्परों को 25% LDCE के माध्यम से ईएसएम में पदोन्नति का मुद्दा उठाया था. इसमें बताया था कि नये कुशल शिक्षित सहायकों को पदोन्नति का अवसर दूसरे विभाग के ग्रुप डी कर्मचारियों के समान नहीं मिल पा रहा है
सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि संरक्षा और सुरक्षा से सीधे तौर पर जुड़े होने के बाद भी सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों की अनदेखी की जाती रही है. ऐसा 25% LDCE Quota के माध्यम से तकनीशियन बनने के मामले में भी है.
यह भी पढ़ें : सिग्नल और टेलीकाॅम के असिस्टेंट/हेल्परों को तकनीशियन बनने का मिला मौका
डीआरएम विवेक भूषण सूद ने सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया और तत्काल कार्यवाही करते हुए कार्मिक विभाग को निर्देश जारी किया था. इसका परिणाम रहा कि 14.08.2023 को 24 तकनीशियनों की भर्ती 50% विभागीय कोटे से भरें जाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी.
महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने पूरे सिगनल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों व यूनियन की ओर से डीआरएम विवेक भूषण सूद का आभार जताया है. .
IRSTMU का 20 सूत्री मांग पत्र
1. सोनपुर मंडल में 100 रुटों से अधिक स्टेशनों पर S&T कर्मचारियों की 8 घंटे की शिफ्ट ड्यूटी की जाए.
2. रेलवे बोर्ड के पत्र के अनुसार सेफ्टी शू, रेनकोट, विंटर जैकेट सही समय पर दिया जाए.
3. सोनपुर मंडल के S&T विभाग में सभी प्रकार की कैटिगरी की रिक्तियों को तुरन्त भरा जाए.
4. S&T गियरों को देखभाल एवं अनुरक्षण के लिए पर्याप्त मात्रा में समान मुहैया कराया जाए .
5. सभी S&T यूनिटों में प्रत्येक माह या पंद्रह दिनों में सेफ्टी एवं काउंसिलिंग सेमिनार आयोजित किया जाए.
6. सोनपुर मंडल में बन रहे नये स्टेशनों के लिए S&T विभाग में पद सृजन किया जाए.
7. S&T कर्मचारियों को क्लैंप मीटर टूल्स मुहैया किया जाए.
8. S&T कर्मचारियों को SEM के अनुसार अनुरक्षण कराया जाए.
9. S&T कर्मचारियों को Traveling Allowance, Night Duty Allowance, NH वास्तविकता दिया जाए.
10. S&T विभाग में ट्रांसफ़र पॉलिसी को पारदर्शिता बरतने के लिए नेमनोटिंग जारी किया जाए.
11. S&T विभाग में कर्मचारियों को ओवर टाईम दिया जाए.
12. S&T विभाग के सभी स्टेशनों के लिए S&T कैडर संख्या जारी की जाए जिसमें RG, LR, एवं TR उल्लेख की जाए.
13. S&T विभाग में प्रत्येक दो स्टेशनों (मेन लाईनों में ) के लिए एक सिगनल सुपरवाइज़र पदस्थापित की जाए.
14. सोनपुर मंडल में S&T विभाग में जल्द से जल्द नाईट फेलियर गैंग की स्थापना किया जाए.
15. S&T के Assistance को SIM-III / TCM III में LDCE 25% के तहत पदोंन्नति की जाए.
16. S&T के Assistance के लिए भी सभी विभाग की LDCE में 10% आरक्षित की जाए.
17. सभी S&T कर्मचारियों को सही समय पर रिफ्रेशर कोर्स, फाउंडेशन कोर्स एवं Equipments कोर्स कराया जाए.
18. सभी S&T Artisan (Black Smith, Cable Jointer, Painter, Carpenter, Hammer man etc.) को समय पर प्रमोशन दिया जाए.
19.सभी स्टेशनों पर S&T कर्मचारियों के लिए सभी सूविधा से लैस ड्यूटी रुम की व्यवस्था की जाए.
20. Night Failure एवं LC Gate Failure में RPF की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.