चेन्नई. आरपीएफ सीआइबी के एनएम महेश कुमार को बेहतर कार्य प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. एनएम महेश कुमार ने वर्ष 1996 में आरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर पद से ज्वाइनिंग की थी. जगजीवन राम आरपीएफ अकादमी, लखनऊ में प्रारंभिक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद, उन्हें काटपाडी में तैनात किया गया. यहां उन्होंने रेलवे संपत्ति (गैरकानूनी कब्जा) अधिनियम और रेलवे अधिनियम के तहत 2000 से अधिक मामलों का निष्पादन 5 साल की अवधि में किया. चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर उन्होंने सामानों की बुकिंग में कई लाख के झूठे दावों को पकड़ा और दक्षिणी रेलवे के 50 से अधिक दावों को सुलझाया.
2007 में चेन्नई के केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की भ्रष्टाचार शाखा में अपने कार्यकाल के दौरान, उच्च न्यायालय के आदेश पर उच्च प्रोफ़ाइल 30 से अधिक मामलों की जांच सफलतापूर्वक की. उन्होंने आरपीएफ / एसआरली / मुख्यालय, चेन्नई में आंतरिक सतर्कता समूह (आईवीजी) में सराहनीय सेवा प्रदान की. काम के प्रति उनके समर्पण और ईमानदारी के लिए स्वतंत्रता दिवस समारोह में उन्हें पुलिस पदक से सम्मानित किया गया.