Panji. गोवा-कर्नाटक सीमा पर दूधसागर और सोनौलिम खंड के बीच बृहस्पतिवार देर रात भूस्खलन के कारण दक्षिण पश्चिम रेलवे मार्ग पर पांच ट्रेन का परिचालन प्रभावित हुआ. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी के मुताबिक, लोंडा और तिनैघाट (कर्नाटक सीमा के किनारे) के बीच एक पेड़ गिरने के बाद ओवरहेड बिजली आपूर्ति प्रभावित होने के कारण भी मार्ग पर ट्रेन परिचालन रोकना पड़ा.
दक्षिण-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. मंजूनाथ कनमदी ने बताया कि दोनों घटनाएं बृहस्पतिवार देर रात 12 बजकर 55 मिनट पर दर्ज की गईं और भूस्खलन का मलबा तथा गिरे हुए पेड़ को हटाने के बाद शुक्रवार सुबह छह बजे के आसपास मार्ग पर ट्रेन परिचालन फिर से शुरू हो गया.
कनमदी के अनुसार, ट्रेन संख्या 17310, जो देर रात एक बजे सोनौलिम पहुंची थी, उसे वापस कुलेम स्टेशन (गोवा) भेज दिया गया था, जबकि ट्रेन संख्या 17419 को देर रात 1.40 बजे लोंडा (कर्नाटक) में रोक दिया गया.
उन्होंने बताया कि ट्रेन संख्या 17309 को देर रात 1.55 बजे अलनावर स्टेशन (कर्नाटक) पर, जबकि ट्रेन संख्या 12780 को देर रात 1.35 बजे बेलगावी (कर्नाटक) स्टेशन पर रोक दिया गया. कनमदी के मुताबिक, वास्को-जसीडीह एक्सप्रेस (17321) को शुक्रवार सुबह 7.50 बजे वास्को से रवाना होने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था.
उन्होंने बताया कि पटरियों से भूस्खलन का मलबा और पेड़ हटाए जाने के बाद ट्रेन संख्या 17419 को सुबह 6.00 बजे लोंडा से और ट्रेन संख्या 17309 सुबह 6.05 बजे अलनावर से रवाना किया गया.
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें