कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे ने 12,000 मीट्रिक टन से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) का परिवहन कर उसे विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पहुंचाया है जिससे कोविड प्रभावित मरीजों को मदद मिली है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने 796 टैंकरों / कंटेनरों में 172 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें (LMO) चलाकर यह परिवहन किया है. बोकारो से 47 ट्रेनें, राउरकेला से 64 ट्रेनें और टाटानगर से 61 ट्रेनें 2089 मीट्रिक टन लोड करके भेजी गयी. 31 मई 2021 की दोपहर तक क्रमशः 4376 एमटी और 5807 एमटी लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन को 12 अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, असम, हरियाणा, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तराखंड, केरल, दिल्ली और पंजाब के सबसे दूर के कोने तक भेजा गया.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है कि ऑक्सीजन राहत सबसे तेज संभव समय में पहुंचे और ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में एक नया मानक और अभूतपूर्व बेंचमार्क बनाया जाये. जोनों की संचालन टीम चक्रवाती मौसम सहित सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में 24 घंटे काम कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऑक्सीजन उच्च प्राथमिकता वाले ग्रीन कॉरिडोर पर चलकर सबसे तेज संभव समय सारिणी में पहुंचे.
प्रेस विज्ञप्ति
#SER #INDIANRAILWAY #Unite2FightCorona #RailParivar #PiyushGoyal #GMSER #DRMCKP #DRMRNC #DRMKGP