KOLKATA. दक्षिण-पूर्व रेलवे में यूनियन की मान्यता प्राप्ति को लेकर चुनाव होगा. यह चुनाव चार तथा पांच दिसंबर को होगा. वहीं, रनिंग कर्मी छह दिसंबर को भी मतदान कर सकेंगे. मतगणना 12 दिसंबर को होगी. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. यूनियन के सदस्यों द्वारा अपने यूनियन के पक्ष में मतदान कराने को लेकर वोटरों से संपर्क किया जा रहा है. दक्षिण-पूर्व रेलवे में कुल 76,266 वोटर हैं. इस जोन में 90 मतदान केंद्र होंगे. पिछले चुनाव में मेंस कांग्रेस पहले व मेंस यूनियन दूसरे नंबर पर रही थीं.
जोन में 90 मतदान केंद्र, सबसे अधिक चक्रधरपुर डिवीजन में 31
दक्षिण-पूर्व रेलवे के चार जोन के अलावा कोलकाता मुख्यालय और खड़गपुर वर्कशॉप में भी मतदान केंद्र बनाया गया है. रांची रेल मंडल में 6,972 वोटरों के लिए छह मतदान केंद्र, आद्रा रेल मंडल में 13,966 वोटरों के लिए 18 मतदान केंद्र, सीकेपी में 24,180 वोटरों के लिए 31 मतदान केंद्र, खड़गपुर में 21,221 मतदाताओं के लिए 23 मतदान केंद्र, खड़गपुर वर्कशॉप में 6,878 मतदाताओं के लिए नौ मतदान केंद्र बनाये जायेंगे. वहीं कोलकाता स्थित हेड ऑफिस में 3,049 मतदाताओं के लिए तीन बूथ होंगे.
रेलमंडल वोटर केंद्र
- रांची 6,972 06
- आद्रा 13,966 18
- सीकेपी 24,180 31
- खड़गपुर 21,221 23
- खड़गपुर वर्कशॉप 6,878 09
- कोलकाता हेड ऑफिस 3,049 03
चुनाव मैदान में ताल ठोक रही सात यूनियनें
इस बार यूनियन की मान्यता के लिए चुनाव मैदान में सात यूनियनें ताल ठोक रही हैं. इनमें एआइआरटीयू (ऑल इंडिया रेलवे मेंटेनर यूनियन), डीपीआरएमएस (दक्षिण-पूर्व रेलवे मजदूर संघ), एसइआरएमसी (साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस), एसइआरएमटीसी (साउथ इस्टर्न रेलवे तृणमूल कांग्रेस), एसइआरएमयू (साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन), एसइआरएमजेडयू (साउथ इस्टर्न रेलवे मजदूर यूनियन) तथा एसआरबीकेयू (स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन) शामिल हैं. इसी यूनियनों के प्रतिनिधि रेलकर्मियों के बीच जाकर प्रचार कर रहे.