- चक्रधरपुर रेल मंडल को मिला ओवर ऑल दक्षता पुरस्कार, अस्पताल को भी कार्य कुशलता का अवार्ड
- SOUTH EASTERN RAILWAY CELEBRATES 68th RAILWAY WEEK
KOLKATTA. दक्षिण पूर्व रेलवे के कोलकाता में नौ फरवरी 2024 को आयोजित 68वां रेलवे सप्ताह में 89 रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाओं और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित किया गया. इस मौके पर ओवर ऑल इफिसियेंसी के लिए चक्रधरपुर मंडल को समग्र दक्षता की शील्ड प्रदान की गई. अन्य श्रेणियों में दक्षता शील्ड भी विभिन्न प्रभागों, कार्यशालाओं और स्टेशनों को दी गयी. रांची स्टेशन को बेस्ट केप्ट स्टेशन चुना गया है.
कलामंदिर सभागार, कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में ओवर ऑल इफिसियेंसी शिल्ड रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने चक्रधरपुर डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ को दिया. यह सर्वोच्च सम्मान उस मंडल को मिलता है, जो यांत्रिक, अभियंत्रण, स्वास्थ्य, मॉडल कॉलोनी, सामग्री प्रबंधन, सर्वोत्तम निर्माण क्षेत्र इकाइ, परिचालन, टर्मिनल प्रबंधन समेत सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करता है. वहीं दपू रेलवे का सर्वोच्च हेल्थ केयर शिल्ड चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुब्रत कुमार मिश्रा को प्रदान किया गया.
इस बार के जोनल अवॉर्ड समारोह की खास बात यह रही कि रांची और चक्रधरपुर रेलमंडल से कॉमर्शियल विभाग के कर्मचारी अथवा अधिकारी को कोई सम्मान नहीं मिला. रेलवे कॉमर्शियल से जुड़े एक अधिकारी ने अवार्ड को लेकर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम का सफल आयोजन करने वाले डिविजन से एक भी अधिकारी-कर्मचारी को सम्मान के लायक ही नहीं समझा गया. हां यह विजिनेस और पैेसेंजर मार्केटिंग के लिए खड़गपुर डिवीजन को जरूर शिल्ड दिया गया.
पैसेंजर व मार्कटिंग का शिल्ड खड़गपुर डिवीजन को मिला
इस मौके पर अपने संबाेधन में महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने ट्रेन परिचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने पर सबसे अधिक जोर दिया. उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को यात्रियों और माल ग्राहकों की संतुष्टि के लिए हर संभव प्रयास करने की सलाह दी. इस मौके पर जीएम ने विभिन्न संघों और ट्रेड यूनियनों द्वारा दिए गए सहयोग की भी सराहना की.
68th RAILWAY WEEK पर विचार रखते जीएम अनिल कुमार मिश्रा
समारोह में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सहित सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष और खड़गपुर, आद्रा, चक्रधरपुर और रांची के मंडल रेल प्रबंधक भी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यालय सांस्कृतिक दल द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
खड़गपुर मंडल को मिली दक्षता शील्ड
खड़गपुर मंडल को रेलवे सप्ताह समारोह में विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जीएम/एसईआर से दक्षता शील्ड मिली.
- टर्मिनल प्रबंधन शील्ड-सीकेपी एवं केजीपी प्रभाग संयुक्त रूप से
- ट्रैक मशीन उपयोग शील्ड.
- व्यवसाय एवं यात्री सेवा शील्ड
- लेखा एवं वित्त प्रबंधन शील्ड-एडीए एवं केजीपी कार्यशाला
- खड़गपुर का स्क्रैप मोबिलाइजेशन शील्ड-एस एंड आर यार्ड
- राजभाषा शील्ड
- ट्रैक्शन वितरण शील्ड- आरएनसी और केजीपी डिवीजन संयुक्त रूप से
- सर्वश्रेष्ठ कोचिंग डिपो शील्ड – संतरागाछी
#SOUTH_EASTERN_RAILWAY #CELEBRATES_68th_RAILWAY_WEEK