Smoke in Sabarmati Express. जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग से गुजर रही वाराणासी-लखनऊ साबरमती एक्सप्रेस में धुआं उठने से यात्रियों में खलबली मच गई. घटनाक्रम दौसा के पास बुधवार दोपहर तब हुआ, जब जनरल कोच के नीचे लेदर चिपकने से तेज धुंआ उठा. इसका पता लगते ही हड़कंप मच गया. ट्रेन को तत्काल भांकरी स्टेशन पर रोका गया, जहां ट्रेन करीब 15 मिनट खड़ी रही.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेलवे फाटक संख्या 168 के गेटमैन ने पहिए से धुंआ उठने की सूचना भांकरी स्टेशन मास्टर को दी और स्टेशन मास्टर ने इमरजेंसी ब्रेक लगवाकर ट्रेन को भांकरी रेलवे स्टेशन पर रुकवाया. जनरल कोच के नीचे से धुआं उठने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही देर में ट्रेन के कई कोच से यात्री नीचे उतर गए.
सूचना पर तत्काल रेलवे की तकनीकी टीम ने खामी दूर करके 15 मिनट बाद ट्रेन को फिर से रवाना किया. बताया जा रहा है कि गर्मी के दिनों में ट्रेनों में लेदर चिपकने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. इससे कोच के नीचे से धुआं उठने के मामले अक्सर देखे जाते हैं.