AGAR. गोरखपुर से आगरा तक रेलवे स्लीपर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. एनईआर से तैयार प्रस्ताव को महाप्रबंधक से हरी झंडी मिल चुकी है. प्रस्ताव पर आगामी 10 से 12 अप्रैल तक जयपुर मेंहोनेवाली आईआरटीटीसी (इंडियन रेलवेटाइम टेबल कमेटी) की बैठक मेंसमय सारिणी को लेकर मंथन होगा.
यह माना जा रहा है कि ट्रेन की टाइमिंग को लेकर मार्ग में आने वाले स्टेशनों को लेकर डिवीजन और जोन मंथन करेंगे. सहमति बनने पर जुलाई में जारी होने वाली समय सारिणी में इसे शामिल किया जा सकता है. मीडिया में आयी रिपाेर्ट और गोरखपुर मुख्यालय के परिचालन विभाग के अधिकारियों की माने तो आगरा फोर्ट वंदेभारत स्लीपर सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह 10 घंटे मेंआगरा पहुंचेगी.
गोरखपुर से ट्रेन को शाम सात बजे चलाने का प्रस्ताव है जो अगले दिन सुबह 5 बजे आगरा पहुंचेगी. अभी इस मार्ग पर अवध एक्सप्रेस को आगरा पहुंचने में 13 घंटे का लगता है. यह बताया जाता है कि स्लीपर वंदेभारत वंदे की बनवाट और ऊंचाई के कारण इसमें ऊपर बर्थवाले यात्रियों को असुविधा नहीं होगी. ऊपर के बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ी की डिजायन भी अलग है. वंदे भारत ट्रेनों में टक्कररोधी प्रणाली कवच लगी होगी.