- रेलवे बोर्ड ने 17 जोन के सभी महाप्रबंधकों को जारी किया परिपत्र, मौजूदा टीएजी को 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ाने का दिया निर्देश
NEW DELHI. रेलवे के विभिन्न जोन ने ट्रेन परिचालन से जुड़ी मौजूदा समय सारणी को 31 दिसंबर, 2024 तक विस्तारित किये जाने की जानकारी देने के लिए परिपत्र जारी किये हैं. जोन की तरफ से यह कदम रेलवे बोर्ड के कहने पर उठाया गया. दरअसल, रेलवे बोर्ड ने 27 जून, 2024 को 17 जोन के सभी महाप्रबंधकों को एक परिपत्र जारी किया और उनसे मौजूदा टीएजी को 31 दिसंबर, 2024 तक बढ़ाने के लिए कहा है.
टीएजी एक जुलाई से अगले 30 जून तक प्रभावी
रेलवे हर साल 30 जून से पहले ट्रेन का समय सारणी जारी करता है, जिसे ‘ट्रेन एट ए ग्लांस’ (टीएजी) के नाम से जाना जाता है. यह टीएजी एक जुलाई से अगले 30 जून तक प्रभावी रहता है.
रेलवे बोर्ड कर रहा समीक्षा, नई समय सारणी जारी करने की तारीख एक जनवरी, 2025 तक बढ़ी
रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘रेलवे बोर्ड ट्रेन के समय और परिचालन स्थिति की समीक्षा कर रहा है. बोर्ड इसे और अधिक दक्ष बनाना चाहता है इसलिए नई समय सारणी जारी करने की तारीख एक जनवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है और तब तक पुरानी समय सारणी बरकरार रहेगी.’