- IRSTMU के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश ने CWM सिग्नल एवं टेलीकाम कारखाना, भायखला से की मुलाकात
इंडियन रेलवे सिगनल एवं टेलीकाम मैंटेनर्स युनियन (IRSTMU) के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश ने दिनांक 23.11.2023 को भायखला स्थित सिगनल एवं दूरसंचार कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक उदय कुमार पवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया.
महासचिव आलोक ने कहा कि भायखला स्थित सिगनल और टेलीकाम कारखाना का इतिहास गौरवशाली रहा है और इस कारखाने में काम करने वाले कर्मचारियों ने कई महत्वपूर्ण कार्यों को संपन्न किया है. इसके बावजूद सिग्नल और टेलीकाम विभाग का यह कारखाना उपेक्षा का शिकार रहा है.
मुख्य कारखाना प्रबंधक उदय कुमार पवार ने सिगनल और टेलीकाम कारखाना के महत्व पर बल देते हुए कर्मचारियों की सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया एवं सभी कर्मचारियों को अपना महत्तम देते हुए सिग्नल और टेलीकाम कारखाना, भायखला के गौरवपूर्ण इतिहास की प्रतिष्ठा को वापस दोहराने की बात कही.
सिगनल एवं टेलीकाम कारखाने का प्रत्येक कर्मचारी कारखाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि हर साल की भाँति इस वर्ष भी हम अपना ही रिकार्ड कायम करेंगे.