रेलहंट ब्यूरो, कोलकाता
शालीमार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान विनोद कुमार मीना और अमित कुमार ने जांच के दौरान ट्रेन 15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-2 में एक बैग पाया. बैग की जांच में नकद 1.12 लाख रुपये के अलावा कई कागजात, एटीएम, मनी पर्स आदि मिले. घटना 25 जून की है. जवानों ने बैग में मिले कागजात के आधार पर यात्री मो आलम को फोन किया और शालीमार पोस्ट बुलाया. यहां सही जांच पड़ताल के बाद हावड़ा के बेल्लियस रोड निवासी यात्री को बैग सौंप दिया गया. आज के समय में बड़ी रकम के साथ बैग में अहम व कीमती वस्तुओं की मौजूदगी के बावजूद आरपीएफ जवानों ने जिस ईमानदारी का परिचय दिया वह काबीले तारीफ है. दोनों जवानों की इस पहल का यात्री के अलावा आरपीएफ के पदाधिकारियों ने भी सराहना की है. इससे पूर्व भी विनोद कुमार मीना को ड्यूटी में सक्रियता के लिए अधिकारियों की वाहवाही मिल चुकी है. आरपीएफ में मिले इस प्रोत्साहन का असर ही जवानों का हौसला बेहतर कार्य करने के लिए बुलंद होता है. इसके लिए शालीमार पोस्ट के सभी अधिकारी व जवानों यात्री मो आलम ने आभार जताया है.