- चार दिन में दूसरी महिला रेलकर्मी की मौत, नौकरी का तनाव या घरेलू परेशानी !
Female Loco Pilot Commits Suicide. बरेली में महिला रेलकर्मी की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना अभी पुरानी भी नहीं हुई थी कि शहडोल में महिला लोको पायलट आरती सनोरिया (33) का शव शनिवार दोपहर अपने घर में फंदे में लटकता हुआ मिला है. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. महिला लोको सह चालक आरती सनोरिया के आत्महत्या करने की आश्ंका जतायी जा रही है. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.
आरती सनोरिया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के शहडोल (ALP/SDL) में सहायक पायलट थी. उन्हें सुबह ड्यूटी के लिए क्रू नियंत्रण कक्ष से लगातार कॉल किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. इसके बाद उनके आवास गये और आसपास के लोगों से पूछताछ की. इसमें पता चला कि आरती ने आत्महत्या कर ली है.
मालूम हो कि तीन दिन पहले ही बरेली रेलवे सिटी स्टेशन पर तैनात महिला रेलकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. कर्मचारी रेनू पासवान के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस परिजनों से आत्मत्या के कारणों का पता लगा रही थी. पहले रेनू मथुरा छावनी में पदस्थापित थी. तीन दिन में दो महिला रेलकर्मियों की आत्महत्या से कई सवाल उठ रहे हैं. रेलकर्मियों का यह कहता है कि घटनाक्रम के कारणों का खुलासा होने चाहिए कि यह तनाव ड्यूटी को लेकर था पारिवारिक परेशानी इनका कारण बना.