भुवनेश्वर. बालासोर के बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के समीप दो जून 2023 को हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना में रेलवे ने सात रेलकर्मियों को निलंबित कर दिया है. यहां कोरोमंडल एक्सप्रेस की मालगाड़ी से टक्कर के बाद बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस से टक्कर में 293 यात्रियों की मौत हो गयी थी जबकि 1,200 से अधिक लोग घायल हुए थे. अब तक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने रेलवे के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया.
दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway) के नये जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि सीआरएस की जांच में लापरवाही की बात सामने आयी है. अगर रेलकर्मी सतर्क होते तो दुर्घटना को टाला जा सकता था. जीएम ने दुर्घटनास्थल का दौरा करने के बाद बताया कि रेलवे की ओर से अब तक सात कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, जिनमें सीबीआई द्वारा गिरफ्त में लिये गये तीन कर्मचारी भी शामिल हैं. उन्होंने कर्मचारियों के नामों का खुलासा नहीं किया.
हालांकि बताते चले कि दुर्घटना की जांच कर रही सीबीआई ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर अरुण कुमार महंत, सेक्शन इंजीनियर मोहम्मद आमिर खान और तकनीशियन पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया है. उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए सीबीआई ने चार और दिनों का रिमांड लिया है. तीनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया था.
इससे पहले रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) की जांच में यह बात सामने आयी थी कि स्टेशन के उत्तरी सिग्नल गुमटी पर सिग्नलिंग सर्किट में छेड़छाड़ के कारण ही यह दुर्घटना घटी. हावड़ा से चली कोरोमंडल एक्सप्रेस दो जून को लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी. उसी दौरान कोरोमंडल एक्सप्रेस के बेपटरी हुए डिब्बे बगल से गुजर रही बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस डिब्बों से टकरा गये थे.