रेलहंट ब्यूरो, जमशेदपुर
चेन्नई से 25 मई को टाटानगर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में आये मजदूरों को #SERWWO दक्षिण पूर्व रेलवे महिला वेलफेयर आर्गनाइजेशन की ओर से भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये. इस मौके पर सर्वों की अध्यक्ष श्रीमती अंजुल साहु के अलावा डीआरएम विजय कुमार साहु, सीनियर डीसीएम मनीष पाठक, डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी एम तामिलवाणन समेत रेलवे व प्रशासन के तमाम आला अधिकारी मौजूद थे.
इससे पूर्व स्टेशन पर सुरक्षा व सामाजिक दूरी के लिए पर्याप्त इंतजाम प्रशासन और रेलवे की ओर से किये गये थे. इस मौके पर सीडीआई संतोष कुमार के नेतृत्व में सिविल डिफेंस की टीम मौजूद थी. अभियान की शुरुआत टीम ने मॉटिवेशन गान से की. ट्रेन के आगमन के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यात्रियों को स्वयं डीसी रविशंकर शुक्ला ने कतारबद्ध कराया और उनकी जांच की गयी. इसके बाद ट्रेन में आये मजदूरों और उनके परिवार के लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट और पानी की बोतलें उपलब्ध करायी गयी. फिर उन्हें बसों से उनके गृह जिला की ओर रवाना किया गया.