KOLKATTA. दक्षिण पूर्व रेलवे में एक अहम बदलाव में नये आदेश के बाद ओम प्रकाश चरण ने मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) का कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले श्री चरण खड़गपुर में वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक थे. 2013 बैच के रेलवे ट्रैफिक सेवा के अधिकारी ओपी चरण की गिनती तेज-तर्रार व नियम से चलने वाले अधिकारियों में होती है.
ओपी चरण ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर से राजनीति विज्ञान में एमए की डिग्री हासिल की थी. उन्हें ट्रेन संचालन के अलावा वाणिज्यिक का व्यापक अनुभव है. रेलवे में अपने सेवाकाल में ओपी चरण ने कई अहम पदों पर जिम्मेदारी निभायी. वह खड़गपुर और आद्रा में सीनियर डीसीएम जबकि चक्रधरपुर में सीनियर डीओएम रह चुके है.
SER : चक्रधरपुर और खड़गपुर के सीनियर डीसीएम व डीओएम का तबादला, विनीत होंगे नये सीपीआरओ
इससे पहले उन्होंने टाटानगर के एरिया मैनेजर का दायित्व भी निभाया था. नियम व कानून के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की चर्चा उनके अधीनस्त करते रहे हैं. खेल और सामाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में गहरी रुचि रखने वाले ओपी चरण को 15 मई 2024 काे निकाली गयी तबादला सूची में वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा गया था. इस बात की चर्चा थी कि उन्हें दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी सीवीओ(टी) बनाया जायेगा.
तबादला सूची में चक्रधरपुर के सीनियर डीओएम रहे विनीत कुमार गुप्ता को दक्षिण पूर्व रेलवे का नया सीपीआरओ बनाया गया था. हालांकि बाद में इस आदेश में परिवर्तन आया. नये आदेश में विनीत कुमार गुप्ता को डिप्टी सीसीएम (स्पेशल) तो ओपी चरण को दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ की जिम्मेदारी दी गयी थी. जोनल मुख्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सीपीआरओ ओम प्रकाश चरण में प्रभार संभाल लिया है.