CHAKRADHARPUR. रेलमंडल के नये प्रबंधक DRM अरुण जे राठौर (Arun J. Rathore) ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता रेलकर्मियों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की होगी और इसमें वह यूनियनों की मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे. डीआरएम के प्रभार लेने के बाद उनके स्वागत और इंट्रोडक्टरी मीटिंग का दौर शुरू हो चुका है. रेलवे मेंस कांगेस, ओबीसी एसोसिएशन समेत अन्य संगठनों ने डीआरएम से मिलकर अपनी बात रखी है.
ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के जोनल महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद के नेतृत्व में डीआरएम का बुधवार 19. अक्टूबर को स्वागत किया गया. इस मौके पर संगठन ने डीआरएम को प्रतीक चिह्न दिया. कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि लोडिंग वाले मंडल में प्रबंधन के लक्ष्य को पूरा करने में यूनियन के लोग सक्रिय और सजग है. लेकिन मंडल के कर्मचारी बुनियादी सुविधाओं जूझ रहे. 24 घंटे पानी नहीं मिल रहा इसके लिए सभी क्वार्टर में ओवरहेड टैंक लगाने की जरूरत है. आवासों में अर्थिंग सुविधा देने की भी मांग की गयी.
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सरोज महतो , मंडल सचिव बिहारी सिंह, वरीय उपाध्यक्ष एस पी सिंह, उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद , शाखा सचिव टाटा मुद्रिका प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष टाटा अर्जुन साहू, शाखा सचिव डांगुवापोसी रंजीत कुमार, चक्रधरपुर शाखा अध्यक्ष राजेश कुमार, संयुक्त सचिव डीके महत्व, शाखा सचिव राउरकेला डीएन मिस्त्री, काका सचिव चक्रधरपुर बालेश्वर महतो, शाखा सचिव बंडामुंडा एचएल प्रमाणिक, उपसचिव टाटा पंकज शर्मा, संयुक्त सचिव राजीव कुमार, संयुक्त सचिव नारायण महतो, संयुक्त सचिव राजीव कुमार, उत्तम दास, नीरज कुमार, राहुल कुमार नेशनल प्रधान संयुक्त सचिव दर्शन आदि उपस्थित थे.
उधर, रेलवे मेंस कांग्रेस ने को-आर्डिनेटर शशि मिश्रा के नेतृत्व में डीआरएम का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. डीआरएम इस मौके पर कहा कि रेल कर्मचारियों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने में मेंस कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. वह संगठन की मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे. इस क्रम में रतन कुमार पांडा, आरके मिश्रा, शाखा सचिव घनश्याम चौधरी, गौतम कुमार, रजनीकांत पांडेय, संजय कुमार, अनिल चौधरी, सीजे माइकल, शेखर राव, विजय कुमार, नंदा राव आदि मौजूद थे.
#DRMCKP #SER #Welcome to DRM #OBCASSOCIATION #NFIR #SERMC