- रेलकर्मियों को बेहतर सुविधा के अलावा परिचालन बिंदुओं पर लिया निर्णय
जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे ज़ोन के तीन मंडल रेल प्रबंधकों ने चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में बैठक कर बेहतर समन्वय बनाकर समस्याओं के निष्पादन पर जोर दिया. सीकेपी मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह, रांची रेल मंडल प्रबंधक कवीके गुप्ता और खड़गपुर मंडल रेल प्रबंधक केआरके रेड्डी ने बैठक में समय सुगम रेल परिचालन सुनिश्चित करने पर चर्चा की. तीनों मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में समन्वय बनाने पर भी जोर दिया गया.
बैठक में रेलकर्मियों की सुविधाओं पर भी चर्चा की गयी. एक मंडल से डयूटी करते हुए रेलवे गार्ड, चालक, क्रू, टीटीइ आदि दूसरे रेलमंडल तक जाते है. अक्सर रेलकर्मियों की यह शिकायत होती है कि दूसरे रेलमंडल में रेस्ट हाउस आदि में उन्हें मान्य सुविधाएं नहीं मिलती. ऐसे में प्रोपर अधिकारी के पास शिकायत करने के अलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं होता. तीनों मंडल रेल प्रबंधकों ने ऐसे रेलकर्मियों की सुविधाओं को लेकर आपसी समन्वय बनाने और सूचनाओं को एक-दूसरे को आदान-प्रदान करने पर सहमति जतायी. मंडल रेल प्रबंधकों की बैठक में लोको पायलट, क्रू लॉबी, टीटीई रेस्ट हाउस, रनिंग स्टाफ को बेहतर सुविधाओं का मुद्दा भी उठा. बैठक में रेल मंडलों के बीच ट्रेनों के परिचालन पर आपसी सहमति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. इसमें कोचिंग ट्रेनों के समयबद्ध परिचालन पर अधिक जोर रहा.