मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं जाति,धर्म क्षेत्र और भाषा का भेदभाव किए बिना भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करुंगा. मैं पून: प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमो से तय करुंगा.
कोलकाता. रेलवे के विभिन्न जोन व मंडलों में सदभावना दिवस पर रेलकर्मियों ने एकता की शपथ ली. राजीव गांधी के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारियों, अधिकारियों को जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई गयी. दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय में अतिरिक्त महाप्रबंधक अर्निबन दत्ता ने सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों को शपथ दिलायी. उन्होंने हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने का आह्वान किया.
आद्रा में शपथ दिलाते डीआरएम
वहीं चक्रधरपुर मंडल में मंडल रेल प्रबंधक छत्रशाल सिंह ने रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई. उन्होंने शपथ पत्र पढ़ा जिसे सभी ने एक साथ दोहराया. कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजयेपी को दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि दी गयी. मौके पर एडीआरएम अनूप कुमार हेम्ब्रम, सीनियर डीपीओ मणिक शंकर, सीनियर डीसीएम श्री भास्कर, सीनियर डीओएम सत्यम प्रकाश, सीनियर डीइएन अनूप पटेल, सीएमएस डॉ आरके पाणि मौजूद थे. इसके अलावा रांची, खड़गपुर, आद्रा रेलमंडल के अलावा जोनल रेलवे में सदभावना की शपथ कर्मचारियों ने ली.
इसीआर में शपथ लेते रेलकर्मी
एससीआर में सदभावना दिवस पर शपथ समारोह
पश्चिम रेलवे में सदभावना दिवस
इसीओर में सदभावना दिव्रस
नार्थ वेर्स्टन रेलवे में सदभावना दिवस समारेाह