KOLKATTA. दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) की सेंट्रल स्टॉफ बेनिफिट्स फंड कमेटी ने हायर एजुकेशन, टेक्निकल एजुकेशन एवं कर्मचारी कल्याण की योजनाओं के लिए कुल 70 लाख रुपए का बजट रखा है.
गार्डेनरीच कोलकाता पीसीपीओ कांफ्रेंस हॉल में सोमवार 28 अगस्त को आयोजित बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मुंद्रिका प्रसाद, मेंस यूनियन के प्रतिनिधि एम के सिंह, पीके जाना, मिर्दुल साहा, एसटी-एससी रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि विवेक मंडल आदि ने हिस्सा लिया.
बैठक में पीसीपीओ डॉ महुआ वर्मा, एसपीओ हेडक्वार्टर सुशांतो चौधरी, डिप्टी सीएओ नीरज कुमार सिंह, डिप्टी सीई और चीफ हेल्थ डायरेक्टर डॉ मल्लिक उपस्थित थे.
किसी भी खबर में सूचना अथवा टिप्पणी का स्वागत है, आप अपनी प्रतिक्रिया अथवा सूचना/खबरें मेल railnewshunt@gmail.com या वाट्सएप 9905460502 पर भेज सकते हैं.