- नामांकन के बाद यूनियन नेता गौतम मुखर्जी ने चुनाव प्रचार आरम्भ करने का किया आह्वान
KOLKATA. रेलवे के सभी 18 जोन में यूनियनों की मान्यता के लिए दिसंबर में होने वाले चुनाव को लेकर 23 अक्टूबर को दक्षिण पूर्व रेलवे के कोलकत्ता मुख्यालय में रेलवे मेंस यूनियन ने नामांकन दाखिल किया. साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंन्स यूनियन की ओर से कोलकाता में महामंत्री आशीष मुखर्जी व अध्यक्ष मलय बनर्जी ने नामांकन किया. नेताओं ने नामांकन पत्र PCPO महुआ वर्मा को सौंपा.
नामांकन से पूर्व एकजुटता दिखाते यूनियन कार्यकर्ता
इस मौके पर मेंन्स यूनियन के जोनल उपाध्यक्ष शिवजी शर्मा, चक्रधरपुर मंडल संयोजक एमके सिंह, सहायक सचिव जवाहरलाल, खड़गपुर मंडल संयोजक अभिजीत मल्लीक, रांची मंडल संयोजक दीपक कुमार समेत सभी COB एवं ब्रांच के सभी सचिव और पदाधिकारी उपस्थित थे. रेलवे मेंस यूनियन के नेता गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ जुलुस के रूप में नामांकन पत्र जमा करने के लिए पहुंचे थे. रेलवे यूनियन की मान्यता का चुनाव इससे पहले अप्रैल 2013 में हुआ था. यह चुनाव अप्रैल 2019 से लंबित था.
नामांकन पत्र तैयार करते यूनियन नेता
नामांकन से पहले गौतम मुखर्जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उसके बाद जुलूस के साथ ढोल नगाड़ा के साथ मेंस यूनियन जिंदाबाद का नारा लगाते हुए कार्यकर्ता आगे बढ़े. इसी बीच बारिश शुरु हो गयी लेकिन कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ. जुलूस महाप्रबंधक कार्यालय पर पहुंच कर समाप्त हुई. पीसीपीओ ने नामांकन के बाद यूनियन नेताओं को जीत के लिए शुभकामना दी. नामांकन करने के बाद बाहर निकलने के बाद गौतम मुखर्जी ने चुनाव प्रचार आरम्भ करने का आह्वान नेताओं से किया. इस मौके पर टाटा से एके सिंह, संजय सिंह, एसजेपी दास बराईक, एसके गिरि, रानु अंसल राजेश बाबू राव आदि उपस्थित थे.