- छोटे ऑपरेशन के लिए मरीजों को कलकत्ता रेफर नहीं स्थानपीय अस्पताल में इलाज करने का प्रस्ताव
JAMSHEDPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे की प्रिंसिपल मुख्य चिकित्सा निदेशक (PCMD/SER/GRC) डॉ.अंजना मलहोत्रा ने शुक्रवार 18 अक्टूबर की सुबह 9 बजे टाटानगर रेलवे अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. यहां ओपीडी एवं इनडोर में गंदगी और मरीजों को दिये गये बेड की दयनीय स्थिति पर उन्होंने गहरी नाराजगी जतायी. इस मौके पर प्रबंधन के लोगों को फटकार भी लगाया. निरक्षण के दौरान उन्होंने कई बार व्यवस्था को लेकर अधिकारियों पर प्रतिकूल टिप्पणी की.
इस दौरान साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के प्रतिनिधिमण्डल ने उनसे मिलकर रेलकर्मियों की समस्याओं से अवगत कराया और कुछ मांगों को रखा. इस प्रतिनिधिमंडल में मंडल संयोजक एमके सिंह, वरीय नेता जवाहर लाल, एके सिंह, एसएन शिव, फरीद,संजय सिंह, बीएम राव, जेबी सिंह, बीके शर्मा, परमानन्द मिश्रा, दिलीप चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे. सीएमडी ने सभी मांगों को प्राथमिकता के अनुसार पूरा करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया.
ल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन भी दिया।
रेलवे मेंस यूनियन की मांगें
1. अस्पताल में डाक्टरों की कमी को जल्द से जल्द दूर किया जाये
2. लोको कालोनी स्थित हेल्थ यूनिट को फिर से शुरू किया जाये
3. अस्पताल के बाहर पडे़ खराब जेनेरेटर को ठीक किया जाये
4. अस्पताल में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए एक चेंजिंग रूम की व्यवस्था हो
5. आदित्यपुर के अस्पताल में डाक्टर की व्यवस्था की जाये
6. झारसुगुड़ा अस्पताल का वहाँ के निजी अस्पतालों से निबन्धन किया जाये
7. छोटे आपरेशन के लिए कलकत्ता न भेजकर यहां अस्पतालों में इलाज किया जाये