रैलहंट ब्यूरो, कोलकाता
दक्षिण पूर्व रेलवे के (पीसीसीएम) मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पीके साहु का तबादला हो गया है. उनकी जगह सेंट्रल रेलवे के पीसीसीएम एसपी डुडे को दक्षिण पूर्व रेलवे का नया (पीसीसीएम) मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बनाया गया है. वहीं पीके साहु को इस्ट कोस्ट रेलवे का नया पीसीसीएम बनाया गया है. इस्ट कोस्ट के पीसीसीएम एके बेहरा को आरसीटी भुवनेश्वर में मेंबर टेक्नीकल बनाया गया है. वही साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के एसडीजीएम अमित कुमार सिंह को वेस्ट सेंट्रल रेलवे का पीसीसीएम का प्रभार दिया गया है. यह व्यवस्था अस्थायी होगी. वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे के एसडीजीएम एचके दत्ता को सीएसओ का दायित्व सौंपा गया है. वेर्स्टन रेलवे के सीसीएम क्लेम मंजीत सिंह को सेंट्रल रेलवे का पीसीसीएम बनया गया है, उस पद से बीके दादाभोय को सेंट्रल रेलवे का एजीएम बनाया गया है. रजनीश अग्रवाल को डेपुटेशन से वापस वेर्स्टन रेलवे बुला लिया गया है.