कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे से 52 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के अलावा तेलंगाना में ऑक्सीजन पहुंचा रही है. पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस 6 बड़े कंटेनरों में 120 टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन के साथ टाटानगर से हैदराबाद के लिए 12 मई को रवाना हुई. कोरोना के संकट काल में जीवन के जरूरी ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने दक्षिण पूर्व रेलवे की पहल जारी है. देश भर के विभिन्न राज्यों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) पहुंचाकर राहत पहुंचाने को वर्तमान में दक्षिण पूर्व रेलवे ने सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा है.
इसकी चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है. अब तक, दक्षिण पूर्व रेलवे ने कोरोना वायरस की घातक दूसरी लहर से निपटने के लिए देश भर में 125 टैंकरों और 116 कंटेनरों में 3115 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) के साथ 52 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई हैं. SER के अधिकार क्षेत्र से, 26 ट्रेनें उत्तर प्रदेश की ओर, 11 ट्रेनें मध्य प्रदेश की ओर, 7 ट्रेनें हरियाणा की ओर, 5 ट्रेनें दिल्ली की ओर और एक ट्रेन तेलंगाना, कर्नाटक और उत्तराखंड के लिए भेजी गई हैं. ये ट्रेनें रेलवे के बोकारो, राउरकेला और टाटानगर स्टेशनों से निकली हैं. ऑक्सीजन एक्सप्रेस के समय पर पहुंचाने के लिए लगातार अपडेट किया जा रहा है. ऑक्सीजन एक्सप्रेस की यात्रा देशव्यापी संकट के बीच जारी रहेगी.
प्रेस विज्ञप्ति
#SER #GMSER #IndianRailway #RailMinIndia