- 19 अप्रैल को 63वें रेलवे वीक समारोह में दिया जायेगा सम्मान
- चक्रधरपुर मंंडल को ओवरऑल इफिसियंसी शिल्ड
कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे ने जीएम अवार्ड के लिए कुल 96 रेलकर्मियों की सूची जारी कर दी है. जारी सूची के अनुसार गजटेड रैंक के 15 अधिकारियों के अलावा ग्रुप डी के 15 और ग्रुप के 66 रेलकर्मियों को जीएम अवार्ड दिया जयेगा. अवार्ड 19 अप्रैल को कोलकाता के रवींद्र सदन में आयोजित समारोह में दिये जायेंगे. रेलकर्मियों को जीएम अवार्ड अपने-अपने विभाग में साल की बेहतर उपलब्धि के लिए विभागीय अधिकारियों की संस्तुति पर दिया जाता है. इस साल के जीएम अवार्ड के लिए गजटेड रैंक में चक्रधरपुर, आद्रा, खड़गपुर और गार्डेनरीच से अलग-अलग विभागों से अवार्ड के लिए नाम जारी किये गये है.
जोन ने जारी की इफिशियंसी शिल्ड की सूची
वहीं दूसरी ओर जोनल रेलवे की ओर से विभागवार इफिसियंसी शिल्ड की भी घोषणा कर दी गयी है, इसमें सबसे ऊपर चक्रधरपुर रेल मंडल है उसे ओवरऑल इफिसियंसी शिल्ड के लिए चुना गया है. इसके अलावा ऑपरेशन, सिविल इंजीनियरिंग, बिजिनश एंड पैसेंजर सर्विस, इलेक्ट्रिकल सर्विस के लिए चक्रधरपुर को शिल्ड दिया जायेगा. अन्य विभागीय संवर्ग में दूसरे-दूसरे डिविजन और यूनिट को सम्मान देने केलिए चुना गया है. सभी मंडलों को पुरस्कार 36वें रेलवे सप्ताह समारोह में दिया जायेगा.