कोलकाता. 1985 बैच की भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) की अधिकारी सुश्री अर्चना जोशी ने 30 जुलाई, 2021 को दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया है. महाप्रबंधक, एसईआर के रूप में शामिल होने से पहले, सुश्री जोशी अतिरिक्त सदस्य, पर्यटन एवं खानपान, रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड में पदस्थापित थी. वह दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक बनने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. वह महाप्रबंधक बनने वाली पहली महिला आईआरटीएस अधिकारी भी हैं.
सुश्री जोशी, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ की पूर्व छात्रा, ने समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर किया और अपने विषय में स्वर्ण पदक विजेता हैं. इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक नीति और प्रशासन में एम. फिल पूरा किया. सुश्री जोशी ने विभिन्न जोनल रेलवे में काम किया है. उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे और उत्तर पूर्व रेलवे में अतिरिक्त महाप्रबंधक, मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक, मुख्य परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक आदि के रूप में विभिन्न पदों पर काम किया है. उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक, कोटा, पश्चिम मध्य रेलवे के रूप में भी काम किया है.
सुश्री जोशी को दोनों मंत्रालयों में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के मुद्दों से निपटने के लिए संस्कृति मंत्रालय और पर्यावरण और वन मंत्रालय में काम करने का गौरव प्राप्त है. उन्होंने बड़े पैमाने पर यात्रा की है, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षित किया है और भारतीय रेलवे पर रेल परिवहन में उनका योगदान उल्लेखनीय, विशाल और विविध है. उसे खेल और सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों में गहरी दिलचस्पी है.