खड़गपुर एडीआरएम से मिले साउथ ईस्टर्न रेलवे पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधि
KHARAGPUR. पूर्व निर्धारित प्रतिनियुक्ति कार्यक्रम के अनुसार हल्दिया एवं दीघा खंड की विभिन्न मांगों एवं अनेक प्रस्तावों के साथ साउथ ईस्टर्न रेलवे पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने मंडल रेल प्रबंधक की अनुपस्थिति में अपर मंडल रेल प्रबंधक देवजीत दास को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही जोनल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की सदस्य मौसमी दास की उपस्थिति में सचिव सरोज घारा ने दास को पुष्पमाला पहनाकर नव वर्ष की बधाई दी. उनके साथ लगभग 45 मिनट तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
इस चर्चा में कुछ मुख्य मुद्दों पर प्रकाश डाला गया .प्रतिनिधि मंडल के मुताबिक खड़गपुर डिवीजन में लगभग आठ से दस महीने से लोकल ट्रेनें और एक्सप्रेस ट्रेनें समय सारणी के अनुसार नहीं चल रही हैं. निर्धारित समय के अनुसार ट्रेनें चलनी चाहिए. दूसरी मांग हल्दिया और दीघा खंडों में विभिन्न स्टेशन सड़कों के साथ-साथ स्ट्रीट लाइटिंग प्रदान करने की रही.
एडीआरएम को सम्मानित करते पैसेंजर एसोसिएशन के प्रतिनिधि
उन्होंने कहा कि दीघा खंड के कई स्टेशनों में इस भीषण गर्मी के दौरान भी पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है और शौचालय सुविधाओं की न्यूनतम सुविधा भी नहीं है . आश्वासन मिला कि रेलवे बोर्ड के नियमों के मुताबिक जो भी जरूरी होगा वह करेंगे .उन्होंने कहा कि हल्दिया खंड में सभी लेवल क्रॉसिंग बिना सुरक्षा के हैं .इसका समाधान होना चाहिए और जल निकासी की व्यवस्था बनाने के लिए पाइप की मरम्मत करने का भी अनुरोध किया गया क्योंकि विभिन्न इलाकों में पानी जमा होने लगा है .
हल्दिया खंड पर सुबह और दोपहर में दो जोड़ी और हल्दिया से खड़गपुर या मेदिनीपुर के लिए एक जोड़ी और छुट्टियों के दिनों में दीघा खंड पर अतिरिक्त लोकल ट्रेनों की मांग की गई है. हल्दिया और दीघा सेक्शन में नीलकुंठया, डोरो कृष्णानगर और कालिकाखाली हॉल्ट स्टेशनों को 2014 में मंजूरी दी गई थी, लेकिन ये हॉल्ट स्टेशन अभी तकचालू नहीं हुए हैं और जल्द ही काम शुरू करने की मांग की गई है. दीघा सेक्शन पर सप्ताह के विशिष्ट दिनों में चलने वाली लोकल ट्रेनों को नियमित रूप से चलाने का अनुरोध किया गया है.