KOLKATA. रेलवे यूनियन की मान्यता के लिए होने वाले (4-6 Dec 2024) के चुनाव में दक्षिण पूर्व रेलवे से स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन (SRBKU) ने प्रधान मुख्य मर्मिक अधिकारी (PCPO) के कार्यालय में नामांकन (Nominadon) किया है. जोनल महासचिव एसआर मुर्मू ने नामांकन पत्र को CPO से अनुमोदित कराकर PCPO, SE Rly महुआ वर्मा को सौंपा.
अब तक रेलवे भूनियन के चुनाव में मुख्य रूप से SERMU, SERMC, SERTMCU, DPRMS जैसी यूनियनें मान्यता का दावा करती रही है. यह पहली बार है जब पहली बार SBE चुनाव में SABKU चुनाव लड़ने जा रही है. मुख्यालय में नामांकन करने जाने वालों में जोनल महामंत्री एसआर मुर्मू, जोनल प्रिसिंडेंट उज्ज्वल बैंक, चक्रधरपुर डिवीजनल प्रेसिडेंट सागर प्रसाद, खड़गपुर डिवीजनल सेक्रेटरी वीएन सिंह सरदार, आद्रा डिवीजनल प्रेसिडेंट केके मुखी साहित दर्जन भर नेता उपस्थित थे.