Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे जोन / बोर्ड

SER : रेलवे की जोनल कमेटी की बैठक में सांसदों ने गिनायी कमियां, जीएम ने बतायी उपलब्धियां

SER : रेलवे की जोनल कमेटी की बैठक में सांसदों ने गिनायी कमियां, जीएम ने बतायी उपलब्धियां
  • यात्री सुविधाओं और रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सांसदों के सुझावों की होगी समीक्षा : महाप्रबंधक 

KOLKATA. दक्षिण पूर्व रेलवे की जोनल कमेटी मीटिंग में गुरुवार को सांसदों ने यात्री समस्याओं और रेलवे की योजनाओं को लेकर रेलवे की कमियों का आईना दिखाया. खड़गपुर और आद्रा मंडलों के क्षेत्र में आने वाले सांसदों ने  यात्रियों के लिए नयी ट्रेनों के ठहराव, ट्रेनों से लेकर स्टेशन पर सफाई का हाल, लंबित रेलवे परियोजनाओं के कारण होने वाले परेशानी पर रेलवे को कटघरे में खड़ा किया.

SER : रेलवे की जोनल कमेटी की बैठक में सांसदों ने गिनायी कमियां, जीएम ने बतायी उपलब्धियां

SER : रेलवे की जोनल कमेटी की बैठक में सांसदों ने गिनायी कमियां, जीएम ने बतायी उपलब्धियांसांसदों ने नई ट्रेनों के अलावा मौजूदा ट्रेनों के नए ठहराव, स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का प्रावधान, ट्रेनों में समय की पाबंदी आदि को लेकर प्रस्ताव दिये. इसके अलावा नई लाइनों, रोड ओवरब्रिज, अंडरपास, ट्रेनों की आवृत्ति में वृद्धि, सेवा का विस्तार, स्टेशनों के उन्नयन आदि के निर्माण और उनके पूरा होने पर भी चर्चा की. खड़गपुर और आद्रा डिवीजन में रेलवे से जुड़ी योजनाओं पर भी सुझाव दिए.

जोनल स्तर पर आयोजित की जाने वाली इस अहम बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने सांसदों के सुझाव व प्रस्तावों पर अपनी बात रखी और रेलवे की येाजनाओं की जानकारी देते हुए  सांसदों का निरंतर समर्थन और सहयोग मांगा. जीएम ने सांसदों को चालू वित्तीय वर्ष के लिए माल ढुलाई और यात्री दोनों क्षेत्रों में दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रदर्शन की जानकारी दी. दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा प्रदान की जा रही यात्री सुविधाओं के बारे में भी बताया.

SER : रेलवे की जोनल कमेटी की बैठक में सांसदों ने गिनायी कमियां, जीएम ने बतायी उपलब्धियांइस बैठक में नौ सांसद शामिल हुए. इसकी अध्यक्षता आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा कर रहे थे. बैठक में सांसद कालीपद सरेन, सांसद श्रीमती जून मलैया, सांसद अविमन्यु सेठी, सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो, सांसद अरूप चक्रवर्ती, सांसद दुलु महतो भी उपस्थित थे.

वहीं जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि यात्री सुविधाओं और रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए सांसदों द्वारा दिए गए सुझावों की समीक्षा की जाएगी. सांसदों ने रेलवे के समग्र प्रदर्शन की सराहना की और रेलवे के सुचारू संचालन के लिए अपना सहयोग देने का आश्वासन भी दिया. बैठक में रेलवे की ओर से विभागीय प्रमुखों के अलावा डीआरएम खड़गपुर आर चौधरी, आद्रा डीआरएम सुमित नरूला समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...

न्यूज हंट

NEW DELHI/CKP. रेलवे बाेर्ड स्तर पर 23 DRM के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. रेल मंत्रालय के अनुसार यह रुटीन प्रक्रिया का...