IRSTMU को मिली एक और सफलता
रेलहंट ब्यूरो, कोलकाता
इंडियन रेलवे एस एडं टी मैन्टेनर्स यूनियन (IRSTMU) की एक और पहल रंग लायी है. एस एडं टी कर्मचारियों के बेहतर भविष्य के लिए प्रयासरत संगठन के प्रयासों से हावड़ा मंडल के सहायकों/हेल्परों को तकनीशियन बनने का अवसर प्राप्त होने जा रहा है. मंडल रेल प्रशासन ने हेल्पर से तकनीशियन सिग्नल-3 में पदोन्नति के लिए ट्रेड टेस्ट के ऑडर जारी कर दिए हैं. IRSTMU के महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश ने हावड़ा मंडल रेल प्रशासन को धन्यवाद देते हुए छोटे कर्मचारियों के पदोन्नति का रास्ता साफ होने पर खुशी जाहिर की. IRSTMU के अध्यक्ष नवीन कुमार ने हावड़ा मंडल के साथियों को बधाई देते हुए बताया कि IRSTMU भारतीय रेलवे के सभी मंडलों में इसी प्रकार के अवसर कर्मचारियों को प्राप्त हों के लिए लगातार प्रयासरत है.
IRSTMU के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महबूब संधी ने सभी मंडल के कर्मचारियों से 100% सदस्यता की अपील करते हुए कहा कि वर्ष 2020 में IRSTMU की सदस्यता पूर्णतः ऑनलाइन कर दी गई है. सभी साथी सीधे IRSTMU के केंद्रीय बैंक खाते में अपनी सहयोग राशि सीधे जमा कर सकते हैं तथा लिंक पर क्लिक कर अपने सहयोग की जानकारी IRSTMU के सर्वर में सेव कर सकते हैं. अब तक IRSTMU के प्रयासों से मुम्बई मंडल, सेंट्रल रेलवे; झांसी मंडल; अहमदाबाद मंडल तथा इलाहाबाद मंडल में सहायकों से तकनीशियन (सिग्नल तथा टेलीकॉम) के नोटिफिकेशन आ चुकें हैं. IRSTMU सभी 68 मंडलों में सहायकों से तकनीशियन की LDCE के लिए प्रयास कर रही है.