KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने शनिवार को खड़गपुर स्थित रेलवे वर्कशॉप का दौरा किया. जीएम ने वर्कशॉप के अंदर विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया और लोको शेड का भी दौरा किया. उनके साथ डीआरएम खड़गपुर केआर चौधरी सहित सभी विभागीय हेड मौजूद थे.
महाप्रबंधक ने इस दौरान लंबित योजनाओं की जानकारी ली और मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने हर कार्य मानक के अनुरूप करने पर जोर दिया. जीएम ने अधिकारियों को निर्धारित अवधि में योजनाओं को पूरा करने का निर्देश भी दिया.
अपनी यात्रा के दौरान महाप्रबंधक ने खड़गपुर स्टेशन पर मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष के साथ एक संक्षिप्त बैठक भी की. बैठक के दौरान सांसद ने अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित रेलवे से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर जीएम के साथ चर्चा की और उन्हें निर्धारित अवधि में पूरा करने का अनुरोध किया.