- जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने शालीमार-खड़गपुर-बेनापुर खंड में विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया.
KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने खड़गपुर मंडल के शालीमार-खड़गपुर-बेनापुर खंड का 11 जुलाई को विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. श्री मिश्रा ने बेनापुर में 2×25 केवी ट्रैक्शन कार्य स्थल का निरीक्षण किया और 2×25 केवी ट्रैक्शन कार्यों के नवीनीकरण योजना का उद्घाटन भी किया. उनके साथ पीसीईई/एसईआर नवीन कुमार, डीआरएम/केजीपी केआर चौधरी भी उपस्थित थे.
जीएम ने डीआरएम खड़गपुर और सीएमएस खड़गपुर के साथ खड़गपुर में मंडल रेलवे अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों से सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों और मरीजों से बातचीत की और मंडल रेलवे अस्पताल में पौधारोपण भी किया. इसके बाद जीएम/एसईआर ने खड़गपुर स्थित इंजीनियरिंग और सिग्नल एवं दूरसंचार क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया और प्रशिक्षण संस्थान में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया.