CHAKRADHARPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा (SER/GM) सीनी रेलवे वर्क्स शॉप के 100वीं वर्षगांठ समारोह का हिस्सा बने. सुबह यहां पहुंचे जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने वर्कशॉप का निरीक्षण किया और सीनी वर्क्स शॉप पूरी जानकारी ली. यहां जीएम ने पौधारोपण भी किया. जीएम सीनी वर्क शांप के स्थापना दिवस समारोह के मौके पर यहां पहुंचे थे.
1923 में हुई सीनी वर्क शॉप की स्थापना हुई थी. यह वर्कशॉप 11.13 वर्ग किलो मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. यहां मुख्य रूप से 11 सेक्शन है जिसमें उत्पादन के दृष्टि से ग्लुड ज्वाइंट, ब्रिज शॉप, गर्डर शॉप है जो उत्पादन क्षमता को पूरा करता है. अपने नरीक्षण के क्रम में जीएम समेत सभी अधिकारियों ने पौधारोपण भी किया. जोन से आये विभिन्न अधिकारियों ने भी पौधा लगाकर यादें ताजी की.
सीनी ट्रेनिंग स्कूल के बारे में प्रिंसिपल अवतार सिंह से जानकारी लेते जीएम अनिल कुमार मिश्रा
जीएम ने ट्रेनिंग स्कूल के प्रिंसिपल अवतार सिंह ने सीनी प्रशिक्षण केंद्र की गतिविधियों की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में डीआरएम जेए राठौर समेत डिवीजन के सभी आला अधिकारी मौजूद थे. इंस्पेक्शन स्पेशल ट्रेन से सुबह साढ़े पांच बजे जीएम का काफिला यहां पहुंचा था. 9:30 से 11:30 बजे सिनी के जोनल रेलवे ट्रेनिंग का निरीक्षण किया.
इसके बाद सिनी वर्कशॉप की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने शिरकत की. यहां से वह आदित्यपुर के लिए रवाना हो गये हैं. आदित्यपुर में जीएम आदित्यपुर स्टेशन व यार्ड रीमोडलिंग कार्यका निरिक्षण करेंगे. इसके बाद शाम 3:30 बजे टाटानगर स्टेशन और
यार्ड के रीमोडलिंग कार्यका निरिक्षण करेंगे.
शाम 7 बजे रेल जीएम अपने इंस्पेक्शन स्पेशल ट्रेन से टाटा से शालीमार के लिए रवाना हो जायेंगे.
टेलीग्राम चैनल से जुड़े : TELEGRAM/RAILHUNT
वाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, क्लिक करें : RAILHUNT