- जलेश्वर और बालासोर में तीसरी लाइन के काम की प्रगति की भी समीक्षा की
KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने शुक्रवार 27 अक्टूबर 2023 को खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-भद्रक सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. जीएम ने सेक्शन के प्रमुख स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं और सुरक्षा उपायों की जानकारी ली. जीएम के साथ डीआरएम खड़गपुर केआर. चौधरी एवं शाखा अधिकारी शामिल थे.
जीएम ने नारायणगढ़ यार्ड में निर्माणाधीन पुल संख्या 3 के लाइन का निरीक्षण किया. 168 नारायणगढ़ और बखराबाद स्टेशनों के बीच, बखराबाद स्टेशन का स्टेशन, पैनल रूम और सर्कुलेटिंग एरिया को देखा. इस दौरान जीएम ने तीसरी लाइन की कार्य प्रगति, अमृत स्टेशन येाजना की प्रगति और बेल्दा में नए स्टेशन भवन के निर्माण की भी समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान जीएम ने नेकुरसेनी में निर्माणाधीन गुड्स शेड, स्टेशन विकास कार्य और जलेश्वर और बालासोर में तीसरी लाइन के काम की प्रगति की भी समीक्षा की.
जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने हल्दीपाड़ा स्टेशन के पास बैंक स्लिप स्थान का दौरा किया और बेल्दा और जलेश्वर के विभिन्न यात्री संघों के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की. उन्होंने अनुभाग में चल रही प्रमुख विकास परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया और इन्हें शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अपने निरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा ने मीडियाकर्मियों को इस मार्ग पर होने वाली और चल रही विकास परियोजनाओं के बारे में भी जानकारी दी.
प्रेस विज्ञप्ति